Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Crime: दिन में ड्यूटी और रात में चोरी करता था पुलिसकर्मी, पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:17 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने में तैनात पुलिसकर्मी रवि जाटव एक पेशेवर चोर के रूप में सामने आया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्वालियर जिले के डबरा से 20 हजार रुपये और एक स्कॉर्पियो चुराई। चोरी के बाद वह थाने लौटकर ड्यूटी करने लगा लेकिन ग्वालियर पुलिस ने उसे उसके सरकारी निवास से गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    दिन में ड्यूटी और रात में चोरी करता था पुलिसकर्मी (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने में तैनात पुलिसकर्मी रवि जाटव एक पेशेवर चोर के रूप में सामने आया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्वालियर जिले के डबरा से 20 हजार रुपये और एक स्कॉर्पियो चुराई। चोरी के बाद वह थाने लौटकर ड्यूटी करने लगा, लेकिन ग्वालियर पुलिस ने उसे उसके सरकारी निवास से गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़े

    पुलिस के अनुसार, 10-11 जुलाई की रात डबरा के शुगर मिल क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़े। दो घरों में कुछ नहीं मिला, लेकिन तीसरे घर में 20 हजार रुपये और स्कॉर्पियो की चाबी मिली।

    चोरी के बाद राजगढ़ लौटकर ड्यूटी करने लगा चोर

    वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस और पीड़ित कार की तलाश में जुट गए। जांच में पता चला कि रवि ने चोरी के बाद उसी स्कार्पियो में राजगढ़ लौटकर ड्यूटी की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की। उसके साथी गोविंद जाटव को भी पकड़ा गया है।

    पुलिस के अनुसार रवि का भाई उज्जैन में व्यापारी से 18 लाख रुपये की लूट में जेल में बंद है। उसे छुड़ाने के लिए वह गिरोह के अन्य पांच साथियों के साथ चोरी कर पैसे एकत्र करना चाहता था।

    फुटेज में चोरी करते दिखा, कबाड़ियों ने दी तालिबानी सजा

    कबाड़खाना क्षेत्र में कबाड़ के कारोबार से जुड़े दो व्यापारियों द्वारा एक युवक को दुकान के कमरे में बंद करने के बाद उसे प्लास्टिक के पाइप, डंडे और बेल्ट से पीटकर अधमरा कर दिया।

    उसे लगभग 12 घंटे तक बंधक बनाकर भूखा-प्यासा रखा और रुक-रुककर मारपीट की। किसी तरह से उनके चंगुल से छूटने के बाद घायल युवक मंगलवार-बुधवार की रात दो बजे थाने पहुंचा।

    पीड़ित ने भी चोरी का प्रयास करने की बात कबूल की

    इस मामले में पुलिस ने दो व्यापारियों सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान कबाड़ियों ने सीसीटीवी के फुटेज पेश किए, जिसमें पीड़ित युवक चोरी के लिए जाते दिख रहा है। पीड़ित ने भी चोरी का प्रयास करने की बात कबूल की है।

    हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेशसिंह भदौरिया ने बताया कि शोएब नाम के युवक की शिकायत पर कबाड़ व्यापारी भैया उर्फ हामिद, सलमान कबाड़ी एवं एक अन्य के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का केस दर्ज किया थास बुधवार को दोनों व्यापारियों एवं उनके कर्मचारी राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया।

     दुकान में लगे सीसीटीवी में शोएब चोरी करता दिखा

    उन्हें पुलिस को बताया कि शोएब अक्सर उनकी दुकान से सामान चोरी करता था। हाल ही में दुकान में लगे सीसीटीवी में शोएब चोरी करता दिखा। इसके बाद उसके साथ मारपीट की थी।

    शोएब का उपचार कराया जा रहा है

    शोएब के खिलाफ गौतम नगर थाने में मारपीट एवं अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं। इस मामले में व्यापारियों ने शोएब को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले करने के बजाए, खुद ही उसे सजा देकर अपराध कर लिया। शोएब का उपचार कराया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट की रोक जारी, छह संशोधनों के बाद ही मिल सकती है मंजूरी