राजस्थान में आयकर विभाग की छापेमारी, चार करोड़ नकद रुपये मिले
जयपुर में आयकर विभाग की दो दिवसीय छापेमारी में चार करोड़ 20 लाख रुपये नकद मिले हैं। विभाग की टीमों ने वर्धमान निजी स्कूल में तीन दिन तक छापेमारी की। व ...और पढ़ें
-1765662930422.webp)
राजस्थान में इनकम टैक्स की रेड।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में आयकर विभाग की दो दिवसीय छापेमारी में चार करोड़ 20 लाख रुपये नकद मिले हैं। विभाग की अलग-अलग टीमों ने तीन दिन तक जयपुर के वर्धमान निजी स्कूल में छापेमारी की कार्रवाई की है।
छापेमारी की कार्रवाई में वर्धमान स्कूल सहित अन्य ठिकानों से नकद राशि बरामद की गई है। वर्धमान समूह स्कूल के साथ ही जमीनों के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है।
4 करोड़ 20 लाख रुपये जब्त
छापेमारी की कार्रवाई गुरुवार से शुरू की गई थी जो शुक्रवार देर रात तक जारी रही। छह ठिकानों पर की गई कार्रवाई में कुल चार करोड़ 20 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
आयकर विभाग की टीमों ने इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किए हैं। जमीनों के खरीदने-बेचने के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी कंपनी का अधिकारी बनकर 70 लाख की ठगी करने वाला ठग चढ़ा उत्तराखंड STF के हत्थे, राजस्थान से हुई गिरफ्तारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।