Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget Session: संसद के बजट सत्र का पहला चरण पूरा, दूसरा चरण 10 मार्च से; जानें कितना हुआ कार्य

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 13 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में आम बजट 2025-26 पर चर्चा का जवाव दिया और इसी के साथ संसद में बजट पारित करने का पहला चरण पूरा हो गया। उनके जवाब के बाद उपसभापति हरिवंश ने उच्च सदन को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था और आज पहला चरण संपन्न हो गया।

    Hero Image
    संसद के बजट सत्र का पहला चरण बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया (फोटो- एएनआई)

     पीटीआई, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का पहला चरण बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया और दोनों सदनों की बैठक 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गईं।

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में आम बजट 2025-26 पर चर्चा का जवाव दिया और इसी के साथ संसद में बजट पारित करने का पहला चरण पूरा हो गया। उनके जवाब के बाद उपसभापति हरिवंश ने उच्च सदन को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम बिरला ने जताई खुशी

    लोकसभा की बैठक दिन में पहले ही 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कामकाज पर खुशी जताते हुए कहा कि कार्य उत्पादकता लगभग 112 फीसदी रही।

    वित मंत्री ने एक फरवरी को लोकसभा में आम बजट 2025-26 पेश किया था। इसके बाद संसद के दोनों सदनों में आम बजट पर चर्चा हुई। लोकसभा में वित्त मंत्री ने बजट पर चर्चा का जवाब मंगलवार को दिया था। बजट पारित होने के अगले चरण में विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर संसद की स्थायी समितियां विचार करेंगी।

    दूसरा चरण 10 मार्च को शुरू होगा

    संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था और आज पहला चरण संपन्न हो गया। दूसरा चरण 10 मार्च को शुरू होगा। इस अवधि के दौरान संसद की स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर विचार करेंगी। बजट सत्र चार अप्रैल तक चलना निर्धारित है।

    यह भी पढ़ें- वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट पेश होते ही संसद में मचा घमासान, सरकार ने विपक्ष के आरोपों पर क्या दिया जवाब?