Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौराष्ट्र तमिल संगमम कार्यक्रम के प्रतिनिधियों का पहला जत्था गुजरात रवाना, राज्यपाल ने ट्रेन को दिखाई हरि झंडी

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 03:02 PM (IST)

    तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने गुजरात में आयोजित सौराष्ट्र तमिल संगमम की ओर जाने वाली विशेष ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य के प्रतिनिधियों को सौराष्ट्र तमिल संगमम में ले जाने का उद्देश्य दोनों राज्यों के बीच संबंधों को मजबूत करना है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    सौराष्ट्र तमिल संगमम कार्यक्रम के प्रतिनिधियों का पहला जत्था गुजरात रवाना

    चेन्नई, पीटीआई। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने गुजरात में आयोजित 'सौराष्ट्र तमिल संगमम' की ओर जाने वाली विशेष ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य के प्रतिनिधियों को 'सौराष्ट्र तमिल संगमम' में ले जाने का उद्देश्य दोनों राज्यों के बीच संबंधों को मजबूत करना है। दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन से तड़के रवाना हुई और 36 घंटे की यात्रा के बाद गुजरात के वेरावेल पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौराष्ट्र-तमिल संगमम से मजबूत होंगे संबंध

    हाल ही में समाप्त हुए काशी-तमिल संगम की तर्ज पर, केंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल के तहत सौराष्ट्र तमिल संगमम का आयोजन किया है। अभियान की आधिकारिक वेबसाइट ने कहा कि सौराष्ट्र तमिल संगमम विभिन्न क्षेत्रों के लोगों और जीवन के तरीकों के बीच बेहतर और निरंतर पारस्परिक संपर्क के उद्देश्य से एक और अनूठा अभ्यास है। वेबसाइट के अनुसार, सौराष्ट्र के तमिलों ने तमिलनाडु की परंपराओं को आत्मसात किया है और साथ ही साथ अपनी भाषा और परंपराओं को संरक्षित किया है।

    स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे थे सौराष्ट्र के तमिल

    सौराष्ट्र तमिलों ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया है और तमिलनाडु की कला, व्यापार और उद्योग में भी योगदान दिया है, जिसने उत्कृष्ट कौशल के साथ उत्पादित साड़ियों और कपड़ों के लिए जीआई टैग अर्जित किया है। राजभवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, "तमिलनाडु के कई हजार भाई-बहन अपने हजार साल के जुड़ाव को ताजा करने और मजबूत करने के लिए सौराष्ट्र की सांस्कृतिक यात्रा पर हैं।

    यह भी पढ़ें- अमिताभ यश के नाम से कांपते हैं अपराधी, 150 से ज्यादा कर चुके हैं एनकाउंटर; ददुआ के आतंक को किया था समाप्त

    सौराष्ट्र में होगा 10 दिवसीय कार्यक्रम

    "चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन पर पहले उत्साही जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि गुजरात में वेरावेल प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का निकटतम रेलवे स्टेशन है। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में 10 दिवसीय कार्यक्रम 17 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस सम्मेलन का उद्देश्य सौराष्ट्रियन तमिलों के 1,000 साल पुराने योगदान को फिर से खोजना और मनाना है।

    यह भी पढ़ें- कोंकणी भाषा में भी आयोजित होगी CAPF परीक्षा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने केन्द्र सरकार को किया धन्यवाद

    comedy show banner
    comedy show banner