Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम के CM ने पहले कहा कौन है Shah Rukh Khan, फिर बोले एक्टर से की बातचीत; Pathaan को लेकर दिया आश्वासन

    पठान फिल्म को लेकर पूछे गए एक सवाल पर असम के मुख्यमंत्री सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के कहा था कि वो शाह रुख को नहीं जानते हैं। हालांकि उन्होंने बाद में सफाई दी है कि उन्होंने शाह रुख खान से बात की।

    By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 23 Jan 2023 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    अभिनेता शाह रुख खान और ,असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) की चर्चा देशभर में हो रही है। इस फिल्म के खिलाफ कई राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच कुछ दिनों पहले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का एक बयान सामने आया था। दरअसल, सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से पठान विवाद को लेकर जब सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा, कौन शाह रुख खान? मैं उनके या फिल्म के बारे में नहीं जानता। उन्होंने यह भी कहा कि शाह रुख खान का कोई फोन नहीं आया। अब हेमंत बिस्वा सरमा ने सफाई देते हुए कहा है शाह रुख खान ने उन्हें एक मैसेज करते हुए कहा कि मैं शाह रुख खान हूं और वो उनसे बात करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंने रात 2 बजे शाह रुख खान से की बात: सीएम हेमंत

    हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उस समय मेरे पास वक्त नहीं था, इसलिए मैंने रात 2 बजे उनसे बातचीत की। मैंने उनसे बात की और कहा कि इस फिल्म को लेकर असम में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'बॉलीवुड अभिनेता श्री @iamsrk ने मुझे फोन किया और हमने रात 2 बजे तक बात की। उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में एक घटना के बारे में चिंता व्यक्त की। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो।'

    गुजरात में बजरंग दल कर चुके हैं फिल्म का विरोध

    बता दें कि शुक्रवार 20 जनवरी को गुवाहाटी के नरेंगी में एक सिनेमा हॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी। इस दौरान शाहरुख खान की फिल्म पठान के पोस्टर भी जला दिए गए थे। इससे पहले 5 जनवरी को अहमदाबाद के वस्त्रापुर के अल्फा मॉल में भी पठान फिल्म के पोस्टर फाड़े गए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने वस्त्रपुर इलाके के एक माल में हंगामा करते हुए फिल्म को न रिलीज करने की धमकी भी दी।

    गुजरात विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा था कि हम गुजरात में 'पठान' की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे। अहमदाबाद में फिल्म की रिलीज के खिलाफ आज (बुधवार) के विरोध को राज्य भर के सभी थिएटर मालिकों को एक चेतावनी के रूप में लिया जाना चाहिए। उन्हें अपने थिएटर या मल्टीप्लेक्स में फिल्म को रिलीज करने से दूर रहना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Pathaan: पठान की स्क्रीनिंग को लेकर चिंतित है शाह रुख, असम के सीएम का दावा, अभिनेता से हुई बात