Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मरी हुई अर्थव्यवस्था के लिए यह बजट संजीवनी जैसा: प्रधानमंत्री

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Jul 2014 08:51 PM (IST)

    नई दिल्ली। एनडीए सरकार के पहले आम बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मरी हुई अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह जनता ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। एनडीए सरकार के पहले आम बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मरी हुई अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह जनता के आशा के अनुरुप बजट है। जिसने उनकी उम्मीदों और आशाओं को विश्वास में बदला है। वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट जन भागीदारी और जन शक्ति को प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीब और निचले तबके के लोगों के लिए यह बजट एक आशा की किरण जैसा है। मोदी ने कहा कि यह परीक्षण का समय है और हमने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के अंतर्गत गरीब, निचले और मध्यम वर्ग को हर मुमकिन मदद देने की कोशिश की है। इससे आम जनता को मजबूती मिलेगी। साथ ही कहा कि हमें विश्वास है कि पिछले एक दशक में देश में जो संकट आया है उसे हम दूर कर सकेंगे।

    इसके साथ मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश की 125 करोड़ जनता को मजबूत बनना है क्योंकि यह मजबूती देश को एक नई ऊंचाई की ओर ले जा सकती है।

    पढ़ें: सजना-संवरना हुआ महंगा, खाद्य, तेल, साबुन, टीवी सस्ता