Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एअर इंडिया एक्सप्रेस के उड़ते विमान में गूंजी किलकारी, थाई महिला ने फ्लाइट में दिया बच्चे को जन्म

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:05 AM (IST)

    एअर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट से मुंबई आ रही उड़ान में गुरुवार को एक बच्चे की पहली किलकारी गूंजी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में महिला को ज़मीन से हजोरों फीट ऊपर प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। एक नर्स जो उस समय एक यात्री के रूप में यात्रा कर रही थी और केबिन क्रू ने बच्चे के जन्म में मदद की।

    Hero Image
    एअर इंडिया एक्सप्रेस के उड़ते विमान में गूंजी किलकारी (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, मुंबई। मस्कट-मुंबई की उड़ान गुरुवार को थाईलैंड की एक महिला के लिए सचमुच जिंदगी बदल देने वाला पल साबित हुई। दरअसल एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में गुरुवार को एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबिन क्रू ने बच्चे के जन्म में मदद की

    एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में महिला को ज़मीन से हजोरों फीट ऊपर प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। एक नर्स, जो उस समय एक यात्री के रूप में यात्रा कर रही थी, और केबिन क्रू ने बच्चे के जन्म में मदद की।

    थाई महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई

    एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि जैसे ही थाई महिला को प्रसव पीड़ा हुई, क्रू ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और प्रसव के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक माहौल सुनिश्चित करने के लिए अपने कठोर प्रशिक्षण का इस्तेमाल किया।

    जब पायलटों को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल से संपर्क किया और मुंबई में प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग की मांग की। जब तक उड़ान उतरी, एक मेडिकल टीम और एम्बुलेंस हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी थी।

    मां और नवजात शिशु को तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया

    एअरलाइन ने बताया कि मां और नवजात शिशु को तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, और साथ ही एक महिला कर्मचारी भी सहायता के लिए उनके साथ थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वह मां और बच्चे को घर वापस लाने में मदद के लिए मुंबई स्थित थाईलैंड के महावाणिज्य दूतावास के संपर्क में है।