Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में शिव की सबसे ऊंची मूर्ति वाला मंदिर लोगों के लिए खुला

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2021 09:19 AM (IST)

    केरल में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा वाला अझिमाला मंदिर लोगों के लिए खोल दिया गया है। यहां कोवलम के निकट अझिमाला बीच के चट्टान पर गंगधारेश्वर के रूप में 58 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण छह साल पहले शुरू हुआ था।

    Hero Image
    केरल में शिव की सबसे ऊंची मूर्ति वाला मंदिर लोगों के लिए खुला

    तिरुअनंतपुरम, एएनआइ। केरल में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा वाला अझिमाला मंदिर लोगों के लिए खोल दिया गया है। यहां कोवलम के निकट अझिमाला बीच के चट्टान पर गंगधारेश्वर के रूप में 58 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण छह साल पहले शुरू हुआ था। इस मूर्ति के निर्माण के पीछे 29 वर्षीय देवदाथन का परिश्रम है, जिन्होंने 23 वर्ष की उम्र में फाइन आर्ट्स की पढ़ाई करते हुए मूर्ति निर्माण का काम शुरू किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि चूंकि यह मूर्ति समुद्र के किनारे बन रही थी, इसलिए निर्माण को पानी तथा खारेपन के प्रति प्रतिरोधी बनाने का खास ध्यान रखा गया। सीमेंट के साथ ऐसे केमिकल मिलाए गए, जो खारे पानी को झेल सके। इसके लिए ड्राइंग तथा थ्री-डी इमेज बनाने के बाद शोध किया। चट्टान का घनत्व, हवा के भार की भी जांच की गई।