Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: केरल के मंदिर में RSS के गीत गाए जाने पर मचा बवाल, टीडीबी ने भंग की समिति

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 28 May 2025 02:44 AM (IST)

    केरल के त्रावणकोर क्षेत्र में मंदिरों के शीर्ष निकाय त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने हाल ही में आयोजित एक संगीत समारोह के दौरान आरएसएस के गण गीतम (प्रार्थना गीत) के गायन के बाद एक मंदिर की सलाहकार समिति को भंग कर दिया। यह कार्रवाई कोल्लम में कोट्टुक्कल मंजिपुझा मंदिर की सलाहकार समिति के खिलाफ की गई जिसका प्रबंधन बोर्ड द्वारा किया जाता है।

    Hero Image
    केरल में आरएसएस के 'गण गीतम' के गायन पर मंदिर समिति भंग (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। केरल के त्रावणकोर क्षेत्र में मंदिरों के शीर्ष निकाय 'त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड' ने हाल ही में आयोजित एक संगीत समारोह के दौरान आरएसएस के 'गण गीतम' (प्रार्थना गीत) के गायन के बाद एक मंदिर की सलाहकार समिति को भंग कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर की सलाहकार समिति के खिलाफ की गई

    यह कार्रवाई कोल्लम में कोट्टुक्कल मंजिपुझा मंदिर की सलाहकार समिति के खिलाफ की गई, जिसका प्रबंधन बोर्ड द्वारा किया जाता है। मंगलवार को जारी बोर्ड के बयान में कहा गया कि यह फैसला मंदिर परिसर में 'गण गीतम' के गायन और राजनीतिक और सांप्रदायिक संगठनों के झंडे लगाने की जांच के बाद लिया गया।

    बोर्ड ने पाया कि सलाहकार समिति ने दोनों घटनाओं के संबंध में गंभीर चूक की है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा आदेश के तहत बोर्ड के नियंत्रण वाले मंदिरों और मंदिर परिसरों में राजनीतिक और सांप्रदायिक संगठनों के झंडे लगाने पर सख्त मनाही है।

    सांप्रदायिक संगठनों की विचारधारा का मंदिर परिसर में न हो उपयोग

    बयान में कहा गया है कि राजनीतिक या सांप्रदायिक संगठनों की विचारधारा के प्रचार के लिए मंदिर परिसर का उपयोग करने पर भी प्रतिबंध है।

    बोर्ड ने आगे चेतावनी दी कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    कांग्रेस ने उठाए सवाल

    कोट्टुक्कल मंदिर में एक संगीत समारोह के दौरान आरएसएस के 'गण गीतम' के गायन ने हाल ही में विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें विपक्षी कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

    यह गीत कथित तौर पर एक पेशेवर संगीत मंडली के सदस्यों द्वारा मंदिर में वार्षिक उत्सव के एक भाग के रूप में आयोजित 'गण मेला' (संगीत समारोह) के दौरान प्रस्तुत किया गया था।