Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत, कमल हासन के बाद महेश बाबू ने भी किया जलीकट्टू का समर्थन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jan 2017 04:59 PM (IST)

    तेलुगु फिल्मों के स्टार अभिनेता महेश बाबू ने जलीकट्टू का समर्थन किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जलीकट्टू के समर्थन में कई ट्वीट किए।

    रजनीकांत, कमल हासन के बाद महेश बाबू ने भी किया जलीकट्टू का समर्थन

    हैदराबाद, पीटीआई। तमिलनाडु में पोंगल त्योहार के दौरान खेला जाना वाला खेल जलीकट्टू पर प्रतिबंध को लेकर लोग सड़कों पर है। जलीकट्टू के समर्थन में राज्य के लोग कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। अब जलीकट्टू के समर्थन में साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार भी खुलकर समर्थन में आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलुगु फिल्मों के स्टार अभिनेता महेश बाबू ने जलीकट्टू का समर्थन किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जलीकट्टू के समर्थन में कई ट्वीट किए। महेश बाबू ने ट्विटर पर लिखा, जलीकट्टू तमिलनाडु के लोगों की भावना है। साहसी और निडर...

    महेश बाबू से पहले सुपरस्टार रजनीकांत, एआर रहमान, कमल हासन, तेलुगु फिल्मों के अभिनेता के पवन कल्याण, शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद भी जलीकट्टू का समर्थन कर चुके हैं।

    जलीकट्टू के लिए प्रदर्शन

    तमिलनाडु में कई संगठनों ने बंद बुलाया है। जिसे विपक्ष ने भी समर्थन दिया है। इस मद्देनजर में राज्य में प्राइवेट टैक्सियां, ऑटो, लॉरी और थियेटर्स बंद हैं दूसरी तरफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री भूख हड़ताल पर है, जिसमें कमल हसन और रजनीकांत के भी जुड़ने की खबर है साथ ही संगीतकार ए.आर रहमान उपवास पर रहेंगे। इसके अलावा जलीकट्टू के समर्थन में मरीना बीच पर समर्थकों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है। आज राज्य में कई कॉलेज बंद रहेंगे और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। उधर मद्रास हाईकोर्ट वकील संघ ने जलीकट्टू पर प्रतिबंध हटाने के लिए राज्यभर में हो रहे प्रदर्शनों के समर्थन में आज अदालतों का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

    जलीकट्टू: केंद्र सरकार की अपील पर SC ने एक हफ्ते के लिए टाला फैसला