Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेंगलुरु की रेव पार्टी में मौजूद थीं तेलुगू फिल्म अभिनेत्री हेमा', पुलिस ने एक्ट्रेस के पार्टी में मौजूद नहीं होने का दावा किया खारिज

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 21 May 2024 06:56 PM (IST)

    बेंगलुरु पुलिस ने गत शनिवार-रविवार रात इलेक्ट्रानिक सिटी स्थित फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी में छापा मारकर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए थे।पुलिस आयुक्त दयानंद ने पार्टी में फिल्म अभिनेत्री हेमा की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाई वीडियो की संबंध में जांच की जा रही है। उनके पास हेमा की पार्टी में मौजूदगी के दौरान पहनी गई ड्रेस वाले फोटो हैं।

    Hero Image
    रेव पार्टी में लेाकप्रिय तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हेमा थीं मौजूद (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु में आयोजित रेव पार्टी में लेाकप्रिय तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हेमा मौजूद थीं। हाल ही में हेमा ने इंटरनेट मीडिया पर फार्महाउस की वीडियो पोस्ट कर रेव पार्टी में मौजूदगी से इनकार करते हुए कहा था कि वह हैदराबाद में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु पुलिस ने गत शनिवार-रविवार रात इलेक्ट्रानिक सिटी स्थित फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी में छापा मारकर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए थे। पुलिस आयुक्त दयानंद ने पार्टी में फिल्म अभिनेत्री हेमा की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाई वीडियो की संबंध में जांच की जा रही है। उनके पास हेमा की पार्टी में मौजूदगी के दौरान पहनी गई ड्रेस वाले फोटो हैं, जो वह वीडियो में पहनी नजर आ रही हैं।

    पहचान उजागर न करने का पुलिस से किया अनुरोध

    सूत्रों की मानें तो हेमा रेव पार्टी में मौजूद थी और छापेमारी के बाद उसने पुलिस अधिकारियों से मीडिया के सामने अपनी पहचान उजागर न करने का अनुरोध किया था। पुलिस आयुक्त दयानंद ने बताया कि पार्टी में मौजूद लोगों के ब्लड सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए हैं। हालांकि उन्होंने पार्टी में किसी भी जनप्रतिनिधि के मौजूद होने की बात खारिज की।

    यह भी पढ़ें- Prajwal Video Case: क्या रद होगा प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट? गिरफ्तारी वारंट के बीच कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र