Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरसंचार मंत्री ने 10 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन किया रिटायर, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हुई कार्रवाई

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 11:14 PM (IST)

    केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम के तहत जबरन सेवानिवृत्ति दी गई है। इससे पहले सितंबर में सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारी को वैष्णव की अध्यक्षता में हुई बैठक में झपकी लेते हुए पकड़े जाने पर सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई थी।

    Hero Image
    भ्रष्टाचार के प्रति ''जीरो टालरेंस'', काम में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत हुई कार्रवाई

    नई दिल्ली, पीटीआई। मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति ''जीरो टॉलरेंस'' की नीति है। सरकार का मानना है कि कर्मचारी या तो पूरी निष्ठा के साथ काम करें या अगर काम नहीं कर पा रहे हैं तो पद छोड़ दे ताकि अन्य योग्य अधिकारियों को देश को आगे बढ़ाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके। इसी नीति के तहत दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरसंचार विभाग के 10 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्ति (रिटायर) देने की मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इनमें से एक मंत्रालय के संयुक्त सचिव जबकि नौ अधिकारी निदेशक स्तर पर काम कर रहे थे। पेंशन के नए नियम यह कदम हर साल सरकार द्वारा मनाए जाने वाले ''सुशासन दिवस'' की पूर्व संध्या से एक दिन पहले लिया गया है। केंद्रीय सिविल सेवा यह पहली बार है जब दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस)- पेंशन नियम 1972 के नियम 48, धारा 56 (जे) के तहत जबरन सेवानिवृत्ति दी गई है। इससे पहले सितंबर में सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारी को वैष्णव की अध्यक्षता में हुई बैठक में झपकी लेते हुए पकड़े जाने पर सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई थी।

    Video: Vande Bharat Express: वंदे भारत जानवर से टकराई, रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw का बयान | PM Modi

    वैष्णव जिनके पास रेलवे मंत्रालय का प्रभार भी है, ने रेलवे विभाग में लगभग 40 अधिकारियों को पूरी निष्ठा से काम नहीं करने के लिए जबरन रिटायर कर दिया था। इनमें एक सचिव स्तर का अधिकारी और दो विशेष सचिव स्तर के अधिकारी शामिल थे।

    ये भी पढ़ें: आपकी यात्रा की प्लानिंग में मदद करेगा 'डिसीजन ट्री', घंटों पहले घने कोहरे का देगा अलर्ट

    Fact Check: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नहीं बांधे थे राहुल गांधी के जूते के फीते