Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: रक्षाबंधन मनाने जा रही महिला ने बस में दिया बच्चे को जन्म, मदद करने वाली कंडक्टर और नर्स की हो रही तारीफ

    Updated: Tue, 20 Aug 2024 11:02 AM (IST)

    मामले को गंभीर देखते हुए कंडक्टर जी भारती ने तुरंत बस को सड़क के किनारे रुकवा दिया। सौभाग्य वश उसी बस में एक नर्स सवार थी। नर्स और भारती दोनों ने मिलकर संध्या को बच्चे को जन्म देने में मदद की। बाद में मां और बच्चे को 108 एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। परिवहन निगम ने कंडक्टर भारती की इस सेवा के लिए उनकी तारीफ की है।

    Hero Image
    महिला अपने भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए वानापर्थी जा रही थी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की बस में कंडक्टर और एक नर्स द्वारा एक गर्भवती महिला का प्रसव करवाने का मामला सामने आया है।

    यह वाकया सोमवार को रक्षा बंधन के दिन हुआ। दरअसल, संध्या नाम की महिला अपने भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए गडवाल से वानापर्थी जा रही थी। जैसे ही बस नचनहल्ली गांव के पास पहुंची, महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंडक्टर ने बस को सड़क किनारे रुकवाया

    मामले को गंभीर देखते हुए कंडक्टर जी भारती ने तुरंत बस को सड़क के किनारे रुकवा दिया। सौभाग्य वश उसी बस में एक नर्स सवार थी। नर्स और भारती दोनों ने मिलकर संध्या को बच्चे को जन्म देने में मदद की। बाद में, मां और बच्चे को 108 एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

    टीएसआरटीसी ने कंडक्टर की सराहना की

    तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम ने कंडक्टर भारती की इस सेवा के लिए उनकी सराहना की। टीएसआरटीसी के एमडी वीसी सज्जनार ने कहा, "भारती की त्वरित प्रतिक्रिया और नर्स की विशेषज्ञता ने आरटीसी कर्मचारियों की सेवा भावना को प्रदर्शित किया है, जो अपने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्तव्यों से आगे जाते हैं।"

    ये भी पढ़ें: Weather Update: झमाझम बारिश से हुई दिल्लीवासियों की गुड मॉर्निंग, UP-बिहार समेत कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट