तेलंगाना: फार्मा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग से अबतक 39 लोगों की मौत, मलबे में दबे मिले कई शव
Sigachi Pharma Plant Explosion तेलंगाना के संगारेड्डी में एक कैमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद मृतकों की संख्या 35 हो गई है। सिगाची फार्मा प्लांट में हुए इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया है। धमाका कैमिकल रिएक्शन के कारण हुआ जिससे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

पीटीआई, संगारेड्डी। तेलंगाना की कैमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है। संगारेड्डी के पसामैलाराम फेज 1 में स्थित सिगाची फार्मा प्लांट में बीते दिन भयानक धमाका हुआ था, जिसके बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद कई कर्मचारियों की मौत हो गई।
31 लोग जिंदा जले
एसपी पारीतोष पंकज के अनुसार, "कई घंटों की मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया और फैक्ट्री का मलबा हटाया जाने लगा, तो मलबे के नीचे कई लाशें दबी मिलीं। फैक्ट्री में काम करने वाले 31 कर्मचारी जिंदा जल गए, तो वहीं 4 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।"
VIDEO | Telangana: A massive explosion at Sigachi Chemical Industry in Pashamilaram, Sangareddy district, has resulted in several deaths and serious injuries. The blast threw workers up to 100 meters away, trapping many in nearby tents as fires continued to rage. Firefighters are… pic.twitter.com/eLtDX0bY4Y
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2025
यह भी पढ़ें- LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी गाइड; जैश के आतंकियों को लेकर आ रहा था भारत
सीएम ने किया घटनास्थल का दौरा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी हादसे वाली जगह का दौरा किया। मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्हा ने इसकी जानकारी दी। इस घटना से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। फैक्ट्री में लगी आग के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं, जिन्हें काले धुएं का गुबार देखकर आग की लपटों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
VIDEO | Medak, Telangana: At least ten people dead after a fire broke out following a reactor explosion at Sigachi Chemical Industry in Pashamylaram.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TgfWczjtoM
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2025
रिएक्टर में धमाके के बाद लगी थी आग
यह घटना सोमवार की सुबह देखने को मिली। सिगाची फार्मा प्लांट में कैमिकल रिएक्शन के कारण रिएक्टर में तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग लग गई। इस घटना के दौरान कई कर्मचारी रिक्टर के पास मौजूद थे, वहीं कुछ कर्मचारी जान बचाकर बाहर निकले, मगर आग की लपटों से बुरी तरह जख्मी हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।