LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी गाइड; जैश के आतंकियों को लेकर आ रहा था भारत
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का गाइड था। वह पाकिस्तान की सेना के इशारे पर भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा था। सेना ने उसे राजौरी जिले के गम्भीर इलाके में पकड़ा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी (Line of Control) के पास रविवार को भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया है कि वह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकियों का गाइड था और पाकिस्तान की सेना के इशारे पर भारत में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा था।
गिरफ्तारी की पूरी घटना
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद आरिफ अहमद के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली जिले के निकियाल क्षेत्र के डाटोटे गांव का रहने वाला है। सेना ने उसे राजौरी जिले के गम्भीर इलाके में हजूरा पोस्ट के पास पकड़ा।
रविवार को दोपहर में वह चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों के साथ भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भारतीय सेना की चौकसी से वह पकड़ लिया गया, जबकि बाकी चार आतंकी खाई में कूदकर वापस पाकिस्तानी सीमा में भाग गए। बताया गया कि भागते वक्त वे घायल भी हो गए।
सेना की सतर्कता से बड़ी साजिश नाकाम
एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने बताया कि सेना और BSF ने पहले से मिली खुफिया जानकारी पर कार्रवाई की थी। जानकारी मिली थी कि एलओसी के पास से आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की जाएगी। इसी के चलते इलाके में सर्च ऑपरेशन और चौकसी बढ़ाई गई थी।
रविवार को सेना के जवानों ने गम्भीर इलाके की घने जंगलों और पहाड़ी रास्तों में संदिग्ध गतिविधि देखी। करीब चार से पांच हथियार बंद आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाइड को पकड़ लिया।
पूछताछ में कई अहम खुलासे
गिरफ्तारी के बाद की शुरुआती पूछताछ में मोहम्मद आरिफ ने स्वीकार किया कि वह पाक सेना की मदद से आतंकियों को भारत में दाखिल करवाने का काम करता था। उसने यह भी बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारी हथियारों और अन्य संदिग्ध सामानों से लैस थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।