Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, रिएक्टर में विस्फोट से 13 लोगों की मौत और कई घायल

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 01:50 PM (IST)

    Telangana Sigachi Pharma Blast तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फार्मा कंपनी में बड़ा धमाका हुआ जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में कई लोग घायल हैं। मेडक के पसामैलाराम फेज 1 में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में रिएक्टर ब्लास्ट होने से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

    Hero Image
    तेलंगाना के संगारेड्डी में रिएक्टर ब्लास्ट। फोटो- पीटीआई

    एजेंसी, संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फार्मा कंपनी में बड़ा धमाका हो गया। फार्मा कंपनी में लगी आग इतनी भयानक थी कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना फायर अधिकारियों के अनुसार, यह धमाका मेडक के पसामैलाराम फेज 1 में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में हुआ। इस कैमिकल कंपनी में अचानक रिएक्टर ब्लास्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

    दूर तक दिखा धुएं का गुबार

    हैदराबाद से महज कुछ ही दूरी पर स्थित इस कैमिकल फैक्ट्री में आज सुबह 9 बजे के आसपास तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद पूरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठ रहे धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता था। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची

    13 लोगों की मौत

    पुलिस ने फौरन एंबुलेंस बुलाईं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे के दौरान फैक्ट्री में मौजूद 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, अब यह संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इसके अलावा फैक्ट्री में मौजूद कई लोग घायल हैं।

    बाल-बाल बचे कई लोग

    स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के समय कई कर्मचारी रिएक्टर के पास काम कर रहे थे। वहीं, धमाके के बाद आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई, जिससे कई लोग अंदर ही फंस गए। इस फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश और ओडिशा समेत कई राज्यों के कर्मचारी मौजूद थे। आग लगने के बाद ज्यादातर कर्मचारी बाहर निकलने में कामयाब रहे। हालांकि, इस दौरान कई लोग आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गए हैं।

    (एएनआई और पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- चॉकलेट के डिब्बे में मिले 16 जिंदा सांप, मुंबई एअरपोर्ट पर धरा गया शख्स, चकमा देने के लिए अपनाया था ये तरीका