Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: गिट्टी के नीचे दबे लोग, बस काटकर निकाले गए शव... तेलंगाना हादसे में 20 लोगों की मौत

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 06:10 PM (IST)

    तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 लोगों की जान चली गई। एक टिपर ट्रक और सरकारी बस की टक्कर में कई यात्री मारे गए, जिनमें महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया है।

    Hero Image

    तेलंगाना में बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को एक टिपर ट्रक और सरकारी बस के बीच हुई टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में ट्रक का मलबा बस पर गिरने से दोनों वाहनों के दोनों ड्राइवरों समेत कई यात्रियों ने वहीं दम तोड़ दिया। मरने वालों में 13 महिलाएं और दस माह की बच्ची शामिल हैं, जबकि 22 अन्य घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस शासित तेलंगाना सरकार ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है। साथ ही मृतकों के स्वजनों को कुल सात लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के निकटतम स्वजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    Telangana Accident

    जिला अधिकारी ने बताया कि 72 लोगों को लेकर सोमवार की सुबह सरकारी बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी। यह दुर्घटना चेवेला के पास हुई, जब टिपर (हैवी ड्यूटी डंप ट्रक) ने तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (आरटीसी) की बस से टक्कर मारी।

    Rangareddy Accident

    अधिकारियों ने बस के मलबे को साफ कर यात्रियों को बाहर निकालने के लिए तीन जेसीबी मशीनें तैनात की। बस का आधा हिस्सा मलबे से भरा था, जिससे यात्री अंदर फंस गए थे। बचाव दल को शवों को निकालने के लिए बस को काटना पड़ा। फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है।

    Telangana Bus Accident (2)

    गवाहों के अनुसार, पहले छह पंक्तियों में बैठे यात्री मलबे के नीचे दब गए क्योंकि टिपर ट्रक बस में घुस गया। पूरा मलबा बस पर गिरा जिससे टक्कर की तीव्रता बढ़ गई। टिपर ट्रक विपरीत दिशा से आया था। जो लोग चालक के पीछे बैठे थे, वे नहीं निकल सके।

    Bus Accident Telangana

    चेवेला के सरकारी अस्पताल के डाक्टर ने कहा कि दुर्घटना के पीडि़तों को फ्रैक्चर, चेहरे, पेट और पैर की चोटें आई हैं। उन्हें हैदराबाद के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है।

    Bus Accident Rangareddy

    राज्य की सहायता और राहत कार्य तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोनाम प्रभाकर ने चेवेला के सरकारी अस्पताल का दौरा किया और मृतकों के स्वजनों को 5 लाख रुपये और टीजीएसआरटीसी से बीमा राशि का 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। सरकार घायलों को भी 2 लाख रुपये देगी।

    Accident Telangana

    मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि सरकार घायलों को चिकित्सा सहायता व मृतकों के परिवारों को अंतिम संस्कार में सहायता देगी।

    Accident Rangareddy

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर कहा, ''तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस दुर्घटना में कई जानों का नुकसान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।''

    वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर इस दुर्घटना में हानि पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा,''मैं प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।''

    यह भी पढ़ें: उत्तर से दक्षिण तक सड़क पर मौत का तांडव, 10 दिनों में 60 से ज्यादा मौत; तेज रफ्तार या लापरवाही का कहर?