Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा, बस और डंपर की टक्कर में 24 की मौत; PM ने किया मुआवजे का एलान

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 09:07 AM (IST)

    तेलंगाना से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। राज्य के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक बस और डंपर में टक्कर हो गई। इस घटना में 24 लोगों की जान गई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने 2 लाख रुपये के मुआवजे का एलान तिया है। 

    Hero Image

    तेलंगाना में भीषण सड़क हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। राज्य के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस और डंपर में टक्कर हुई, जिसमें 24 लोगों की जान गई है। वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले में बजरी ले जा रहे एक डंपर की रोजवेज बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इस बस में अधिकांश बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोग सवार थे, जिनमे से कई की मौत हुई है।

    घायलों को भेजा गया अस्पताल

    जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि डंपर की टक्कर चेवेल्ला के पास तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RTC) की गाड़ी से हुई, जिसके कारण बजरी बस पर गिर गई। 

    घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि रंगारेड्डी जिले में चेवेल्ला पुलिस स्टेशन के तहत खानापुर गेट के पास एक TGSRTC बस और एक ट्रक के बीच सड़क हादसा हुआ। यह घटना आज सुबह हुई। हम मौके पर पहुंच गए हैं और ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी।

    अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

    वहीं,  तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने इस गंभीर सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर TGSRTC के MD नागी रेड्डी और रंगारेड्डी जिले के कलेक्टर से फोन पर बात की और उन्हें घायलों को अच्छी मेडिकल सुविधा देने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।

    अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा तब हुआ जब गलत साइड से आ रहे एक टिपर ने बस को टक्कर मार दी। मंत्री ने TGSRTC अधिकारियों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। 

    बस में सवार थे 70 लोग

    शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि RTC बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी, जिसमें करीब 70 यात्री सवार थे। इस बस में अधिकांश बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इनमें से कई स्टूडेंट्स हैदराबाद के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ते थे और रविवार की छुट्टी की वजह से अपने घर जाकर लौट रहे थे। हादसे के बाद हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर ट्रैफिक थम गया। 

    मृतकों के परिजनों को 2 लाख के मुआवजे का एलान

    तेलंगाना में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दुखद सड़क हादसे के पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने X पर लिखा कि पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए हादसे में लोगों की जान जाने से बहुत दुख हुआ है। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। (समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: MP News: मदरसे से 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, मौलाना गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों को दो लाख रुपये देने की घोषणा