Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों को दो लाख रुपये देने की घोषणा 

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 11:36 PM (IST)

    राजस्थान के फलौदी में एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर ट्रेलर में जा घुसा, जिससे यह हादसा हुआ। घायलों को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image

    राजस्थान सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के फलौदी में रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जोधपुर के मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही अनुग्रह राशि देनी की घोषणा भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "राजस्थान के फलोदी जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।" पीएम मोदी ने हर मृतक के परिवार वालों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

    ट्रेलर में जा घुसा टेंपो ट्रेवलर

    जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर सड़क पर खड़े ट्रेलर में जा घुसा, जिससे टेंपो ट्रेवलर में सवार लोगों की जान चली गई। बताया जाता है कि टेंपो ट्रेवलर में सवार सभी लोग जोधपुर के सूरसागर से कोलायत में कपिल मुनि के आश्रम में दर्शन करने गए थे। लौटते समय फलौदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारत माला हाईवे पर यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रेवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने जानकारी दी कि सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की मर्चरी में रखा गया है। हादसे के बाद टेंपो ट्रेवलर में फंसे घायलों और शवों को निकालने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। इसमें ग्रामीणों ने भी मदद की।

    राजमार्ग पर लगा लंबा जाम

    उधर, हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे राजमार्ग पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेलर चालक ने भोजन के लिए सड़क किनारे ट्रेलर खड़ा किया था। अचानक तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर ने उसे टक्कर मार दी। जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि घायलों को शीघ्रता से उचित उपचार के लिए ग्रीन कारिडोर बनाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा... बस ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत