Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में भीषण सड़क हादसा... बस ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 09:42 PM (IST)

    राजस्थान के फलौदी जिले में एक बस और ट्रेलर की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। ये हादसा जयपुर से 400 किमी दूर हुआ, जब बस बीकानेर के कोलायत से जोधपुर लौट रही थी। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में एक बस ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 15 लोगों की मौत हो गई। घटना में 3 लोग घायल भी हो गए हैं। हादसा जयपुर से 400 किलोमीटर दूर फलौदी जिले में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि ये लोग बीकानेर के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक कोलायत के दर्शन करने गए थे। वहां से सभी जोधपुर के पर्यटन स्थल सूरसागर लौट रहे थे। हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    सीएम ने जताया हादसे पर दुख

    सीएम भजन लाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

    सीएम ने कहा, जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'

    ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया

    पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने कहा, 'सड़क हादसा हुआ है, जिसमें लोगों की मृत्यु हुई है, जो काफी दुखद है। परंतु जो लोग घायल हैं, उनके सही इलाज के लिए व्यवस्था की गई है। एक ग्रीन कॉरिडोर के जरिए उन्हें यहां लाया जा रहा है। हमारी पूरी कोशिश है कि उनकी जान बचाई जा सके।'

    अशोक गहलोत ने जताया दुख

    पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे अभी-अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई है। यह सुनकर मेरा मन अत्यंत दुखी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

    पहले भी हो चुके हादसे

    बता दें कि पिछले महीने जैसलमेर में एक स्लीपर बस में आग लगने से 26 लोग जिंदा जल गए थे। आग एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बस में कोई निकास द्वार नहीं था। दुर्घटना के बाद, परिवहन विभाग ने अवैध संशोधन और परमिट मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ गहन जाँच अभियान चलाया।

    पिछले महीने के अंत में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से 50 से अधिक मजदूरों को ले जा रही एक निजी स्लीपर बस मनोहरपुर इलाके में बिजली के तार के संपर्क में आने से आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में भी दिखा तेज रफ्तार का कहर... एंबुलेंस ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों को रौंदा, दो की मौत