Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Rain: तेलंगाना में भारी बारिश से तबाही, हर तरफ पानी ही पानी; खतरे के निशान से ऊपर बह रही गोदावरी नदी

    Telangana Rain तेलंगाना में भारी बारिश के चलते कई जिलों में भारी जलभराव हो गया है। हालात ऐसे हैं मानों जैसे बाढ़ आ गई हो। सड़कें तालाब बन गई हैं और घरों से निकलना दूभर हो गया है। गोदावरी नदी का जल स्तर भी भद्राचलम शहर में खतरे के निशान को पार कर गया जिससे जिला अधिकारियों को अलर्ट जारी करना पड़ा।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 30 Jul 2023 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    Telangana Rain तेलंगाना में भारी बारिश जारी।

    हैदराबाद, एएनआई। Telangana Rain देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश इस बार कहर बनकर बरसी है। हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान के बाद अब तेलंगाना के बुरे हालात हैं। तेलंगाना में भारी बारिश के चलते कई जिलों में भारी जलभराव हो गया है। हालात ऐसे हैं, मानों जैसे बाढ़ आ गई हो। सड़कें तालाब बन गई हैं और घरों से निकलना दूभर हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोदावरी नदी का जल स्तर भी भद्राचलम शहर में खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे जिला अधिकारियों को अलर्ट जारी करना पड़ा। 

    गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

    अधिकारियों के अनुसार, भद्राचलम में गोदावरी नदी में जल स्तर 56 फीट है। जिला अधिकारियों ने कहा, 

    गोदावरी का जल स्तर 56 फीट है। अगर जल स्तर 60 फीट तक भी बढ़ता है तो हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। यहां के गांवों में राहत अभियान चलाया जा रहा है और सभी जिला अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।

    तीसरी बार चेतावनी स्तर पार

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भद्राचलम आरडीओ माधवी ने कहा कि कल रात हमने तीसरा चेतावनी स्तर जारी किया। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर काबू पाने के लिए तैयार हैं, भले ही गोदावरी का जलस्तर 60 फीट तक पहुंच जाए। 

    अधिकारी ने कहा कि गोदावरी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हमने पहले से ही पुनर्वास केंद्रों, एनडीआरएफ टीमों और क्षेत्रीय कार्यालयों की व्यवस्था कर ली है और सभी पंचायती राज, सिंचाई और अन्य विभागों के साथ समन्वय कर रहे हैं।

    27 कॉलोनियों और गांवों को खाली कराया गया

    तेलंगाना (Telangana Rain) के भद्राचलम में गोदावरी नदी के बढ़ते जल स्तर के बारे में बोलते हुए, भद्राद्री कोठागुडेम जिला कलेक्टर प्रियंका आला ने कहा कि लगभग 27 कॉलोनियों और गांवों को खाली करा लिया गया है। कुल 790 परिवार, जिनमें 2321 लोग शामिल हैं, उनको निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और यह कल रात से जारी है।

     80 पर्यटकों को बचाया गया

    राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम ने गुरुवार तड़के 80 पर्यटकों को बचाया, जो एक दिन पहले पानी का प्रवाह बढ़ने के बाद मुलुगु जिले में मुथ्याला धारा झरने में फंस गए थे। पुलिस ने कहा कि सभी पर्यटक अच्छे स्वास्थ्य में हैं और रात भर शुरू किया गया बचाव अभियान पूरा हो गया है।