Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में DCP ने ऑफिस में पी शराब, फिर उल्टी कर स्टाफ को साफ करने के दिए आदेश; अब हुआ एक्शन

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:21 PM (IST)

    तेलंगाना के राचकोंडा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस मल्ला रेड्डी पर ऑफिस में शराब पीने और उल्टी करने का आरोप लगा है। घटना के बाद राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट ने तत्काल प्रभाव से उनका तबादला पुलिस महानिदेशक कार्यालय में कर दिया। शराब पीने के बाद उन्होंने ऑफिस के फर्श पर उल्टी कर दी थी और स्टाफ को सफाई करने का आदेश दिया था।

    Hero Image
    तेलंगाना में DCP ने ऑफिस में पी शराब (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के राचकोंडा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा ऑफिस में शराब पीने और फिर उल्टी करने का मामला सामने आया है। यह घटना सामने आने के बाद अधिकारी का तत्काल तबादला कर दिया गया।

    तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के राचकोंडा कमिश्नरेट में कार्यरत डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) एस मल्ला रेड्डी पर आरोप है कि उन्होंने अपने ऑफिस में ही शराब पी।

    ऑफिस के फर्श पर की उल्टी

    बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद उन्होंने ऑफिस के फर्श पर ही उल्टी कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने स्टाफ को आदेश दिया कि वे ऑफिस की सफाई करें और उल्टी को साफ करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किया गया तबादला

    यह घटना सामने आने के बाद पब्लिक के गुस्से को देखते हुए राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट सुधीर बाबू ने सख्त कदम उठाया और मल्ला रेड्डी का तबादला तुरंत पुलिस महानिदेशक (DGP) के कार्यालय में कर दिया।

    MP-राजस्थान समेत 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्लीवालों को कब मिलेगी उमस से राहत? जानें अपडेट