Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: 'अगर भाजपा सत्ता में आई तो...', हैदराबाद का नाम बदलने को लेकर किशन रेड्डी ने दिया बयान

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 01:46 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मद्रास का नाम भाजपा ने नहीं बल्कि द्रमुक सरकार ने बदलकर चेन्नई किया है। उन्होंने कहा कि जब मद्रास का नाम चेन्नई बॉम्बे का मु ...और पढ़ें

    Hero Image
    हैदराबाद का नाम बदलने की योजना बना रही भाजपा

    पीटीआई, हैदराबाद। चार राज्यों में मतदान पूरा होने के बाद सभी पार्टियां तेलंगाना पर जोर दे रही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' कर दिया जाएगा। रेड्डी ने मीडिया से कहा कि मद्रास, बंबई और कलकत्ता जैसे शहरों के नाम बदल दिये गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाम क्यों नहीं बदलना चाहिए'

    मीडिया से बात करते हुए जी किशन रेड्डी ने कहा, "हां, निश्चित रूप से, अगर भाजपा सरकार सत्ता में आती है, तो हम हैदराबाद का नाम बदल देंगे। मैं पूछ रहा हूं कि हैदर कौन है? क्या हमें हैदर के नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया है? मैं पूछ रहा हूं कि हैदर की जरूरत किसे है। यदि भाजपा सत्ता में आती है, तो निश्चित रूप से, हम हैदर को हटा देंगे और नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे।" उन्होंने पूछा, नाम क्यों नहीं बदला जाना चाहिए।

    'नाम बदलने में क्या गलत'

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मद्रास का नाम भाजपा ने नहीं, बल्कि द्रमुक सरकार ने बदलकर चेन्नई किया है। उन्होंने कहा कि जब मद्रास का नाम चेन्नई, बॉम्बे का मुंबई, कलकत्ता का कोलकाता, राजपथ का कर्तव्य पथ कर दिया गया है, तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने में क्या गलत है। उन्होंने कहा, "अगर बीजेपी सत्ता में आई तो, हम उन सभी को पूरी तरह से बदल देंगे, जो गुलामी की मानसिकता को दर्शाते हैं।"

    यह भी पढ़ें: मथुरा में ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, आदित्य ठाकरे करेंगे उद्घाटन; कई मंदिरों का भी कर सकते हैं दौरा

    सीएम योगी ने नाम बदलने की बात कही

    जी किशन रेड्डी ने कहा कि भाजपा नाम बदलने पर बुद्धिजीवियों की सलाह भी लेगी। दरअसल, भाग्यनगर का शाब्दिक अर्थ है भाग्य का शहर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान कहा था कि हैदराबाद को 'भाग्यनगर' बनाया जाना चाहिए, जिससे उसकी किस्मत बेहतर होगी और महबूबनगर को पलामूरू के रूप में फिर से स्थापित किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: P Chidambaram: 'धर्मनिरपेक्षता शब्द को अब तुष्टीकरण कहा जा रहा है', एक कार्यक्रम में बोले पी चिदंबरम