Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमा के पैसों के लिए सरकारी अधिकारी ने रची अपने ही मौत की झूठी साजिश, पुलिस ने खोला राज; चार लोग गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 09:46 AM (IST)

    तेलंगाना में एक सरकारी अधिकारी ने बीमा के पैसों के लिए अपने ही मौत की झूठी साजिश रची। इतना ही नहीम उसने अपने जैसे दिखने वाले किसी व्यक्ति की हत्या भी कर दी। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    बीमा के पैसों के लिए सरकारी अधिकारी ने रची अपने मौत की झूठी साजिश।

    तेलंगाना, ऑनलाइन डेस्क। तेलंगाना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, तेलंगाना सरकार के एक अधिकारी ने कथित तौर पर 7 करोड़ रुपये से अधिक की बीमा राशि का दावा करने के लिए अपनी मौत की झूठी साजिश रची। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद अधिकारी, उसकी पत्नी और दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर के मेडक जिले से गिरफ्तार कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर दी दूसरे व्यक्ति की हत्या

    मुख्य आरोपी तेलंगाना राज्य सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) के रूप में कार्यरत था। उसे शेयर मार्केट में 85 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपनी पत्नी और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्लानिंग की और कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घाटे से उबरने के लिए और बीमा राशि का दावा करने का यही एक तरीका नजर आया था।

    आरोपी ने 7.4 करोड़ रुपये की 25 बीमा पॉलिसी खरीदीं

    दरअसल, कुछ दिन पहले वेंकटपुर गांव के बाहरी इलाके में पुलिस को पूरी तरह से जली एक कार मिली और उसमें किसी का शव दिखा। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया था और सभी कारकों के तहत उसकी जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को एक बैग में मिले आईडी कार्ड पर सरकारी कर्मचारी की जानकारी मिली जिसकी पहचान 44 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की गई जो कि हैदराबाद में तेलंगाना राज्य सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के रूप में कार्यरत था।

    लेकिन कुछ समय बाद पुलिस को जांच में पता चला कि जिस कर्मचारी को सभी मृत समझ रहे हैं वो अभी जिंदा है और उसने बीमा की राशि का दावा करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर अपने जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को मार दिया है। पुलिस ने कहा कि उसने पिछले एक साल में अपने नाम से 7.4 करोड़ रुपये की 25 बीमा पॉलिसी खरीदीं। फिलहाल पुलिस ने मंगलवार को आरोपी, उसकी पत्नी और दो रिश्तेदारों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    पूरी फिल्मी साजिश

    पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी को आरोपी ने अपने साथी के साथ एक अन्य व्यक्ति को निजामाबाद रेलवे स्टेशन के पास चलने को कहा। दोनों साथियों ने अन्य व्यक्ति का सिर मुंडवा दिया और अधिकारी की पोशाक पहना दी। इसके बाद वो उसे वेंकटपुर गांव ले गए। इसके बाद एएसओ ने कार के अंदर और बाहर पेट्रोल डाला और उस व्यक्ति को कार की पीछे वाली सीट पर बैठने को कहा। लेकिन उस व्यक्ति ने इंकार कर दिया। इसके बाद उन दोनों साथियों ने उस व्यक्ति को कुल्हाड़ी और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। अंत में उसके शरीर को कार में डाला और उसमें आग लगा दी।

    यह भी पढ़ें: सरकार ने हलाल मांस उत्पादों के प्रमाणन के लिए मसौदा दिशानिर्देश किया जारी, मांगे गए सुझाव

    हैदराबाद में राजकीय सम्मान के साथ मुकर्रम जाह का हुआ अंतिम संस्कार, KCR समेत कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि