Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने हलाल मांस उत्पादों के प्रमाणन के लिए मसौदा दिशानिर्देश किया जारी, मांगे गए सुझाव

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 04:35 AM (IST)

    वाणिज्य मंत्रालय ने सभी मांस और इसके उत्पादों को हलाल प्रमाणित के रूप में निर्यात को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है। इसके तहत इनका निर्यात तभी होगा जब इसके उत्पादन प्रसंस्करण और पैकेट को लेकर वैध प्रमाणपत्र हो।

    Hero Image
    सरकार ने हलाल मांस उत्पादों के प्रमाणन के लिए मसौदा दिशानिर्देश किया जारी।

    नई दिल्ली, पीटीआई। वाणिज्य मंत्रालय ने सभी मांस और इसके उत्पादों को 'हलाल प्रमाणित' के रूप में निर्यात को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है। इसके तहत इनका निर्यात तभी होगा, जब इसके उत्पादन, प्रसंस्करण और पैकेट को लेकर वैध प्रमाणपत्र हो। यह प्रमाणपत्र भारतीय गुणवत्ता परिषद बोर्ड से मान्यता प्राप्त निकाय जारी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने देश से मांस और मांस उत्पादों के निर्यात के लिए हलाल प्रमाणन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से हलाल प्रमाणन पर मसौदा दिशानिर्देश का प्रस्ताव किया है।दिशानिर्देशों में कहा गया है कि प्रमाणन निकाय, भारतीय अनुरूपता मूल्यांकन योजना (आइ-सीएएस) - हलाल के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया का पालन करेंगे।

    बता दें कि कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकार (एपीडा) को इस उद्देश्य के लिए समग्र निगरानी एजेंसी के रूप में नामित किया जाएगा। मसौदा दिशानिर्देश आम लोगों और उद्योग जगत के सुझाव के लिए जारी किया गया है। इस पर 17 फरवरी तक सुझाव और प्रतिक्रिया दी जा सकती है।

    मसौदा दिशानिर्देश के अनुसार सभी मांस और मांस उत्पादों को ‘हलाल प्रमाणित’ के रूप में तभी निर्यात किया जायेगा, जब उसे वैध प्रमाणपत्र मिला हो। यह प्रमाणपत्र भारतीय गुणवत्ता परिषद से मान्यता प्राप्त प्रमाणन निकाय द्वारा जारी होना चाहिए। मसौदा दिशानिर्देश को जनता एवं उद्योग जगत के सुझाव के लिये जारी किया गया है। इस पर 17 फरवरी तक सुझाव दिये जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में हर साल 0.2 मीटर घटता भूजल स्तर बना खतरा, यहां 80% इमारतें बड़े भूकंप झेलने में सक्षम नहीं

    यह भी पढ़ें: Fact Check: नोटों पर कुछ लिखे होने से उसके अवैध या अमान्य होने का दावा गलत और मनगढ़ंत