तेलंगाना: गोदावरी नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत, शोक में डूबा पूरा इलाका
तेलंगाना के निर्मल जिले में गोदावरी नदी में पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई। ये हादसा बसार के मंदिर वाले कस्बे में हुआ जहां ये परिवार स्नान के लिए गए थे। सभी मृतक एक ही परिवार के थे और हैदराबाद के चिंतल इलाके के निवासी थे मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के निर्मल जिले में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ। इस हादसे में गोदावरी नदी में पांच नौजवानों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना बसार के मंदिर वाले कस्बे में हुआ। यहां लोग पवित्र स्नान करने नदी में गए थे।
मृतक एक ही परिवार से थे और हैदराबाद के चिंतल इलाके में रहते थे। ये परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था। ये लोग बसार में सरस्वती मंदिर के दर्शन और नदी में स्नान के लिए आए थे।
20 साल से कम थी मृतकों की उम्र
मंदिर में दर्शन से पहले, ये लोग परंपरा के तौर पर नदी में स्नान करने गए। इस दरमियान परिवार के कुछ नौजवान गहरन नदी में उतर गए और डुबने लगे। नदी के किनारे खड़े परिवारवालों ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
मृतकों की पहचान राकेश, विनोद, मदन, रुति और भरत के रूप में हुई। सभी की उम्र 20 साल से कम थी। शवों को भैंसा के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। गोदावरी घाट पर इस तरह के हादसों की वजह से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे।
मंत्री ने दी सावधानी बरतने की सलाह
परिवहन और बीसी कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि पांच नौजवानों की मौत की खबर ने उन्हें दुखी किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की।
मंत्री ने लोगों से नदियों और जलाशयों में सावधानी बरतने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि जनवरी में हैदराबाद के पांच नौजवानों की कोन्डापोचम्मा जलाशय में डूबने से मौत हुई थी, जब वे सेल्फी लेने की कोशिश में गहरे पानी में चले गए। पिछले हफ्ते भी जयशंकर भूपालपल्ली जिले के मेडिगड्डा बैराज में छह नौजवान डूब गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।