Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका में तेलंगाना के छात्र को मारा चाकू, परिवार ने लगाई सरकार से गुहार, मंत्री रामा राव ने मदद का दिया आश्वासन

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 07:20 PM (IST)

    अमेरिका में तेलंगाना के एक छात्र को चाकू मार दिया गया है। पीड़ित छात्र के परिवार ने बुधवार (1 नवंबर) को तेलंगाना सरकार से छात्र के लिए अच्छे चिकित्सा उपचार सहित मदद करने का आग्रह किया है। परिवार के आग्रह पर राज्य के मंत्री केटी रामा राव ने मदद करने का आश्वासन दिया है। छात्र तेलंगाना के खम्मम जिले का रहने वाला है।

    Hero Image
    अमेरिका में तेलंगाना के छात्र को मारा चाकू (फोटो एक्स)

    पीटीआई, हैदराबाद। अमेरिका में तेलंगाना के एक छात्र को चाकू मार दिया गया है। पीड़ित छात्र के परिवार ने बुधवार (1 नवंबर) को तेलंगाना सरकार से छात्र के लिए अच्छे चिकित्सा उपचार सहित मदद करने का आग्रह किया है। परिवार के आग्रह पर राज्य के मंत्री केटी रामा राव ने मदद करने का आश्वासन दिया है। छात्र तेलंगाना के खम्मम जिले का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले 24 साल के छात्र पी वरुण राज के ऊपर रविवार को हमला किया गया। वरुण पर इंडियाना राज्य के वालपराइसो में एक जिम में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। अमेरिकी पुलिस अभी हमले की जांच कर रहे हैं।

    छात्र की हालत गंभीर है- रिपोर्ट

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घायल छात्र वरुण राज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्र के पिता पी राम मूर्ति ने बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमें मेरे बेटे के रूममेट से जानकारी मिली कि उस पर एक व्यक्ति ने हमला किया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है।"

    के टी रामा राव ने परिवार को मदद का भरोसा दिया

    पिता राम मूर्ति ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना सरकार से अपील की है कि अगर उनके बेटे का इलाज लंबा खिंचता है तो वे उनके लिए अमेरिका जाने की व्यवस्था करने में मदद करें। इसके जवाब में तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामा राव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम भारतीय दूतावास और तेलंगाना एनआरआई दोस्तों की मदद से वरुण की मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।"

    मंत्री पी अजय कुमार से मिला परिवार

    राम मूर्ति ने कहा कि उन्हें केटी रामा राव की टीम से फोन आया और उन्होंने सभी जरूरी मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री पी अजय कुमार से भी मुलाकात हुई है, जिन्होंने भी आश्वासन दिया कि वह इस मामले को आगे बढ़ाएंगे।

    अगले साल घर आने वाला था छात्रा

    वरुण राज कंप्यूटर साइंस में एमएस करने के बाद अगस्त 2022 में अमेरिका चला गया। उसके परिवार ने कहा कि अगले साल अपना कोर्स पूरा करने के बाद वह घर आने वाला था। वरुण की चाची ने मीडिया के जरिए आग्रह किया कि वरुण को सही तरीके से ईलाज मिले। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चे के लिए न्याय चाहते हैं और हमलावर को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं।

    ये भी पढ़ें: 'भारत की सांस्कृतिक जीवंतता वैश्विक मंच पर चमक रही है', UCCN में 2 भारतीय शहरों को शामिल होने पर बोले पीएम मोदी