Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    I.N.D.I.A के केजरीवाल समर्थन से लोग आश्चर्यचकित, भाजपा सांसद ने के कविता पर भी साधा निशाना

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 10:12 PM (IST)

    Lok Sabha Election भाजपा सांसद के. लक्ष्मण ने सोमवार को विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की आलोचना करते हुए कहा कि इनके द्वारा अरविंद केजरीवाल और कविता का समर्थन करने से पूरा देश आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के सभी भ्रष्ट नेता मिलकर मोदी सरकार पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। वे वास्तविक मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकते।

    Hero Image
    I.N.D.I.A के केजरीवाल समर्थन से लोग आश्चर्यचकित- भाजपा (फोटो, एक्स)

    एएनआई, हैदराबाद। भाजपा सांसद के. लक्ष्मण ने सोमवार को विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की आलोचना करते हुए कहा कि इनके द्वारा अरविंद केजरीवाल और कविता का समर्थन करने से पूरा देश आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि 'घमंडिया गठबंधन' के सभी भ्रष्ट नेता मिलकर मोदी सरकार पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। वे वास्तविक मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद लक्ष्मण ने कहा कि उनके पास पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद मुक्त सरकार का कोई जवाब नहीं है। इससे पूरा देश हैरान है। ये गठबंधन नेता खुलेआम केजरीवाल और बीआरएस नेता कविता के समर्थन में आगे आ रहे हैं जो शराब घोटाले में जेल में हैं।

    रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार असुरक्षित

    लक्ष्मण ने यह भी आरोप लगाया कि तेलंगाना में सीएम रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार असुरक्षित है क्योंकि कोई भी मंत्री उनका समर्थन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस मिलकर तेलंगाना में आने वाली मोदी लहर से जूझते नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: आम लोगों के लिए सरकार का खजाना खोलने का समय, बहुत करली मित्रों पर दया; राहुल गांधी का सरकार पर करारा वार