Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम लोगों के लिए सरकार का खजाना खोलने का समय, बहुत करली मित्रों पर दया; राहुल गांधी का सरकार पर करारा वार

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने अरबपतियों का कर्ज माफ किया है और अब आम लोगों के लिए सरकार का खजाना खोलने का समय आ गया है। इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए।

    Hero Image
    आम लोगों के लिए सरकार का खजाना खोलने का समय- राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने अरबपतियों का कर्ज माफ किया है और अब आम लोगों के लिए सरकार का खजाना खोलने का समय आ गया है। इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने कहा कि इतने पैसे से मनरेगा जैसी क्रांतिकारी योजना 24 साल तक चलाई जा सकती थी। जो लोग पूछते हैं कि कांग्रेस की योजनाओं के लिए पैसा कहां से आएगा, वे ये आंकड़े आपसे छिपाते हैं।

    बहुत हो गई मित्रों के प्रति दयालुता- राहुल

    उन्होंने कहा कि बहुत हो गई मित्रों के प्रति दयालुता, अब समय है सरकार का खजाना आम लोगों के लिए खोलने का। कांग्रेस अर्थव्यवस्था के प्रबंधन को लेकर सरकार पर हमला करती रही है और उसने सत्ता में आने पर गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का वादा किया है।

    ये भी पढ़ें: मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को आत्मसमर्पण से छूट, SC ने याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब