Telangana: जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही, सड़क पर खोदे गए गड्ढे में गिरा बुजुर्ग; इलाज के दौरान हुई मौत
Telangana News जल बोर्ड द्वारा खोदे गए गड्ढे में 78 वर्षीय व्यक्ति के गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ( HMWSSB ) ने जल निकासी पाइपलाइन के लिए गड्ढा खोदा हुआ था । इसी गड्ढे में गिरने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल इसका ठेका अयप्पा प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था।
एएनआई, हैदराबाद। सड़कों पर खोदे गए गड्ढे किसी के लिए इतना खतरनाक साबित हो जाएगा, यह कभी नहीं सोचा था। दरअसल, जल बोर्ड ने मरम्मत के लिए सड़क पर गड्ढा खोदा हुआ था जिसमें 78 वर्षीय व्यक्ति गिर गया। उस दौरान वह मोटरसाइकिल पर सवार था।
चोटिल होने के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना हैदराबाद में 7 टॉम्ब्स रोड के पास हुआ। मृतक की पहचान गुलाम मोहम्मद के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWSSB) ने जल निकासी पाइपलाइन के लिए गड्ढा खोदा हुआ था। इसी गड्ढे में गिरने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, इसका ठेका अयप्पा प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था।
घटना के तुरंत बाद बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने एचएमडब्ल्यूएसएसबी और अयप्पा प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी 304 (II) के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।