Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या शादी करने जा रहे राहुल गांधी? तेजस्वी-चिराग के बीच चल रही थी बातचीत; कांग्रेस नेता ने खोल दिया अपना ही सीक्रेट

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:29 PM (IST)

    बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत की। चिराग पासवान के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि हम जनता के हनुमान हैं। उन्होंने चिराग को शादी करने की सलाह दी जिस पर राहुल गांधी ने भी सहमति जताई। लालू प्रसाद यादव ने राहुल की शादी की इच्छा व्यक्त करते हुए उनकी बारात में शामिल होने की बात कही।

    Hero Image
    क्या शादी करने जा रहे राहुल गांधी?

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में वोट अधिकार यात्रा 8वें दिन अरिरया पहुंची। यहां पत्रकार वार्ता के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे, इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक पत्रकार ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) के उस आरोप पर तेजस्वी यादव से जवाब देने के कहा जिसमें उन्होंने तेजस्वी पर कांग्रेस (Congress) के पिछलग्गू होने का आरोप लगाया था।

    लोकतंत्र की हत्या की जा रही है- तेजस्वी यादव

    जवाब में तेजस्वी ने कहा, "वो तो हनुमान किनके हैं आपको तो पता ही है, उन पर ज्यादा हम लोग नहीं बोलेंगे, हम तो जनता के हनुमान हैं। वो व्यक्ति विशेष के हनुमान हो सकते हैं। हम चाहेंगे मुद्दे पर बात हो, चिराग पासवान आज का मुद्दा नहीं है, ना जनता उनको पूछती है। आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, संविधान को मिटाया जा रहा है।"

    ये सलाह मुझ पर भी लागू- राहुल गांधी

    तेजस्वी ने कहा, चिराग पासवान पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे मगर हम उनको सलाह जरूर देंगे कि वो हमारे बड़े भाई हैं और जल्द से जल्द शादी कर लें। इसी बीच राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए माइक हाथ में लिया और कहा, मुझ पर भी लागू होती है। इस पर तेजस्वी ने कहा पापा ने आपसे कहा था, जवाब में राहुल ने कहा उस पर बात चल रही है।

    राहुल की बारात में शामिल होना चाहते हैं- लालू यादव

    अपनी मजाकिया शैली के लिए मशहूर लालू प्रसाद प्रसाद ने कहा था, "हम राहुल गांधी से शादी करने का आग्रह करेंगे। यह उनकी मां सोनिया गांधी की हार्दिक इच्छा रही है। हम उन्हें 'दूल्हा' के रूप में देखना चाहते हैं और 'बारात' में शामिल होना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: जांघ तक पैंट मोड़कर देहाती बन गए राहुल गांधी... कटिहार की Voter Adhikar Yatra में अपने हाथों मखाना फोड़ी