Rahul Gandhi: जांघ तक पैंट मोड़कर देहाती बन गए राहुल गांधी... कटिहार की Voter Adhikar Yatra में अपने हाथों मखाना फोड़ी
Rahul Gandhi वोटर अधिकार यात्रा के लिए बिहार पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कटिहार में पैंट को समेट कर पानी भरे खेत में उतर गए। मखाना उपजाने वाले किसानों से बात करते हुए मखाना फोड़ी की विधि की जानकारी ली। यहां कांग्रेस नेता का अंदाज बदला-बदला सा दिखा।
संवाद सहयोगी, कटिहार। Rahul Gandhi बिहार के विभिन्न जिलों से रोड शो करते हुए कटिहार पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का यहां अंदाज ही बदल गया। पैंट को नीचे से मोड़ वे खेतों में उतर गए, किसानों से बातचीत की। कारखाना पहुंच मखाना फोड़ी की विधि जानी। अपने इस अंदाज से राहुल ने लोगों का मन मोह लिया।
कटिहार में वोटर अधिकार यात्रा कुरसेला चौक से शुरू हुई और बरारी होते हुए सिमरिया चौक कोढा तक पहुंची। सिमरिया में राहुल गांधी मखाना फोड़ी कारखाना पहुंचे और वहां मजदूरों से बातचीत की। मखाना की खेती के बारे में जानने के लिए वह पानी भरे खेत में भी उतर गए। खेत में ही बीज उठाकर चखा।
कोढ़ा पेट्रोल पंप के समीप मखाना फोड़ी भट्टी में तैयार होते मखाना को देखा। सिमरिया में ही उन्होंने लंच और अल्पविश्राम किया। शाम 4:40 बजे वे यहां से निकले। इसके बाद यात्रा कोर्ट परिसर, मोंगरा चौक, सौरिया और भमरैली के रास्ते कदवा की ओर बढ़ चली। रास्ते में पड़ने वाले भमरैली में भी फोड़ी मजदूरों से मिलने का कार्यक्रम था, जिसे वर्षा के कारण स्थगित करना पड़ा।
राहुल यहां लोगों का अभिवादन करते हुए सीधे कदवा की ओर निकल गए। लोगों में राहुल से न मिल पाने का मलाल दिखा। शहर में आंबेडकर चौक के समीप एक युवक ने संविधान की पुस्तक का प्रतीक राहुल को सौंपा। यात्रा के दौरान शहर में कार्यकर्ता की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
आबेंडकर चौक से सिरसा रोड में सड़क पर कार्यकर्ताओं को कब्जा हो गया था। लोग जोश व जुनून में सड़क के बीचोबीच आ गए थे। पुलिस बार-बार उन्हें सड़क से किनारे कर रही थी। छोटे-छोटे बच्चे हाथ में झंडा लेकर सड़क किनारे राहुल की एक झलक देखते को खड़े थे।
लोगों की भीड़ के कारण कटिहार-गेड़ाबारी मार्ग सहित शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर जाम लग गया था, जो यात्रा के गुजरने के बाद ही समाप्त हुआ। यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआइपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी, सीपीआइएम नेता दीपांकर भट्टाचार्य के साथ ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।