'मेरे लिए देश पहले, परिवार बाद में,' इसरो को लेकर तहसीन के दावे पर बोले भाई शहजाद पूनावाला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और उनके सगे भाई तहसीन पूनावाला एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आमने-सामने आ गए हैं। तहसीन पूनावाला ने एक यूट्यूब शो में दावा किया कि सरकार ने इसरो के वैज्ञानिकों को तीन महीने से सैलरी नहीं दी है। इसके बाद उन्होंने यह चुनौती भी दी कि उनके दावे का फैक्ट चेक भी करवाया जा सकता है।
ऑनलाइन डेस्क। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और उनके सगे भाई तहसीन पूनावाला एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आमने-सामने आ गए हैं। तहसीन पूनावाला ने एक यूट्यूब शो में दावा किया कि सरकार ने इसरो के वैज्ञानिकों को तीन महीने से सैलरी नहीं दी है। इसके बाद उन्होंने यह चुनौती भी दी कि उनके दावे का फैक्ट चेक भी करवाया जा सकता है।
तहसीन के इस दावे के पीआईबी फैक्ट चेक में गलत पाए जाने पर शहजाद ने सोशल मीडिया पर कहा है कि अगर मेरा अपना परिवार इसरो और भारत के बारे में फर्जी खबरें फैलाता है तो भी मैं उसके खिलाफ बोलूंगा। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर 'रणवीर पोडकास्ट शो' में तहसीन गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। तहसीन ने कहा, 'इसरो के वैज्ञानिकों को तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है। क्या यह सही है? और इस सरकार के साथ मुझे यही दिक्कत है। हमें इसरो पर बहुत गर्व है। यह एक अच्छा संगठन है। तीन महीनों से वैज्ञानिकों को सैलरी नहीं दी गई है और इस पर आप मेरा फैक्ट-चेक करने के लिए आजाद हैं।'
पीआईबी फैक्ट चेक में झूठ निकला दावा
तहसीन पूनावाला के इसरो को लेकर किए गए दावे को लेकर सरकार के प्रेस इनफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक करने के बाद कहा कि सरकार वैज्ञानिकों को हर महीने सैलरी देती है। पीआईबी का कहना है कि हर महीने के आखिरी दिन वैज्ञानिकों को सैलरी भेज दी जाती है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर इसरो के उन 10 वैज्ञानिकों के नाम बताने के लिए कहा जिन्हें सैलरी नहीं मिलने का तहसीन दावा कर रहे हैं।
.@tehseenp claims that ISRO scientists haven't received salaries for the last 3 months#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 16, 2023
✔️This claim is #Fake
✔️@isro scientists get their monthly salary on last day of every month pic.twitter.com/RHa81wt2cy
अपने परिवार के खिलाफ भी बोलूंगा- शहजाद
बुधवार को ट्विटर पर तहसीन के इसरो दावे को लेकर शहजाद और तहसीन के बीच तीखी नोक-झोंक देखी गई। शहजाद ने लिखा, "मेरे लिए मेरा देश पहले है। परिवार हमेशा आखिरी है। अगर मेरा अपना परिवार इसरो और भारत के बारे में फर्जी खबरें फैलाता है तो भी मैं उसके खिलाफ बोलूंगा।"
For me my nation is first
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 16, 2023
Family last - ALWAYS
Even if my own family spreads fake news about ISRO & INDIA - I will call them out
Thank you @PIBFactCheck for confirming this 🙏 https://t.co/aW4kAiZ8xf
तहसीन माफी मांग लें
शहजाद ने ट्वीट किया, "अब, जब आपने स्वीकार कर लिया है कि इसरो के वैज्ञानिक नहीं बल्कि कथित तौर पर कुछ इंजीनियर हैं जो इसरो से नहीं हैं- तो इससे भी ज्यादा सम्मानजनक बात यह है कि आप इसरो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से माफी मांग लें... मुझे पता है आप ऐसा नहीं करेंगे और न ही आपकी कांग्रेस करेगी। "
For me my nation is first
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 16, 2023
Family last - ALWAYS
Even if my own family spreads fake news about ISRO & INDIA - I will call them out
Thank you @PIBFactCheck for confirming this 🙏 https://t.co/aW4kAiZ8xf
तहसीन ने पीआईबी फैक्ट चेक पर जवाब देते हुए कहा कि इंटरव्यू में उनके कहने का मतलब पेशेवरों को सैलरी नहीं देने से था। साथ ही तहसीन ने अपने ट्वीट में की मीडिया रिपोर्टस् का हवाला दिया है जिसमें वैज्ञानिकों को सैलरी नहीं देने की बात कही गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।