Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक लोकायुक्त ने 48 स्थानों पर की छापेमारी, इंजीनियर और कांस्टेबल समेत कई सरकारी अधिकारियों के आवास पर रेड

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 10:37 AM (IST)

    Karnataka Lokayukta Raid लोकायुक्त अधिकारियों ने कर्नाटक के 48 जगहों पर छापेमारी की है। गुरुवार सुबह से ही बीदर धारवाड़ कोडागु रायचूर दावणगेरे और चित्रदुर्ग समेत 48 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। दावणगेरे में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के एक पूर्व इंजीनियर बीदर में एक कांस्टेबल और कोडागु में एक उप जिला अधिकारी उन लोगों में शामिल हैं जिन पर लोकायुक्त ने छापा मारा है।

    Hero Image
    बीदर में पुलिस कांस्टेबल निवास पर लोकायुक्त का छापा (फोटो/एएनआई)

     बेंगलुरु, एजेंसी।  Lokayukta In Karnataka: लोकायुक्त के अधिकारी गुरुवार (17 अगस्त) को पूरे कर्नाटक में सरकारी अधिकारियों के आवास पर छापेमारी और तलाशी अभियान चला रहे हैं। यह अभियान कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर है। अधिकारियों द्वारा कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करते हुए लोकायुक्त ने पूरे कर्नाटक में 48 स्थानों पर छापेमारी की। सुबह से ही बीदर, धारवाड़, कोडागु, रायचूर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग समेत 48 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावणगेरे में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के एक पूर्व इंजीनियर, बीदर में एक कांस्टेबल और कोडागु में एक उप जिला अधिकारी उन लोगों में शामिल हैं, जिन पर लोकायुक्त ने छापा मारा है।

    लोकायुक्त अधिकारियों ने मडिकेरी जिले में एक जिला अधिकारी के यहां भी छापा मारा है। मैसूर शहर और जिले के विभिन्न हिस्सों में तलाशी जारी है। हरंगी जलाशय अधीक्षक अभियंता के आवास पर ऑडिट तलाशी ली जा रही है।

    कई सरकारी आवास पर दस्तावेजों की चल रही जांच

    कोडागु में लोकायुक्त ने प्रियापट्टन में एक जिला कलेक्टर के आवास की तलाशी ली है। महादेवपुरा डिविजन के एक राजस्व निरीक्षक के बेंगलुरु के बनशंकरी स्थित आवास पर भी छापेमारी हो रही है। वहीं, धारवाड़ में बेलगाम निगम सहायक आयुक्त के आवास पर तलाशी ली जा रही है। अधिकारी उनके आवास पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

    लोकायुक्त इन अधिकारियों पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे हैं। इन अधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है।

    लोकायुक्त की छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।