Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में मनाया जा रहा है टीचर डे, PM मोदी से लेकर अमित शाह ने दी बधाई

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 08:58 AM (IST)

    देशभर में गुरूवार को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है।

    देशभर में मनाया जा रहा है टीचर डे, PM मोदी से लेकर अमित शाह ने दी बधाई

    नई दिल्ली एजेंसी। देशभर में गुरूवार को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस खास दिन को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। इस दिन को गुरू और शिष्य के लिए मनाया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेताओं ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी है, और सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस की दी बधाई

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सभी देशवासियों को सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि इस समय पीएम मोदी रूस के दौरे पर हैं। 

    रामनाथ कोविंद ने दी बधाई

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस खास मौके पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी टीचर युवाओं को आगे बढ़ाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें सपने देखने के प्रेरित करते हैं। 

    अमित शाह ने किया टीचर समुदाय को किया सैल्यूट
    गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीचर-डे पर पूरे टीचर समुदाय को सैल्यूट किया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

      

    यह भी पढ़ें: Happy Teachers Day 2019: जब टीचर की विदाई पर भावुक हुए छात्र, दिल को छू लेने वाली तस्वीरें