Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Teachers Day 2019: जब टीचर की विदाई पर भावुक हुए छात्र, दिल को छू लेने वाली तस्वीरें

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 08:46 AM (IST)

    Happy Teachers Day 2019 शिक्षक दिवस के मौके पर आज आपको कुछ ऐसे लम्हों से रुबरु कराते हैं जब टीचर की विदाई पर छात्र भावुक हो गए। ये तस्वीरें दिल को छू लेने वाली है।

    Happy Teachers Day 2019: जब टीचर की विदाई पर भावुक हुए छात्र, दिल को छू लेने वाली तस्वीरें

    नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन क मौके पर हर साल  शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत में गुरु-शिष्य परंपरा काफी पुराने समय से चली आ रही है। यहां आश्रमों और गुरुकुलों में शिष्य-गुरु की देखरेख में शिक्षा प्राप्त करते आए हैं। इस देश में शिष्य अपने गुरु का बहुत सम्मान करते हैं। शिष्य के जीवन में गुरु का बेहद महत्व है। आज जब पूरा देश शिक्षकों को याद कर रहा है तो आइए उन लोगों को, ऐेसे शिष्यो-गुरुओं को जानें जब गुरुओं की विदाई के मौके पर शिष्य बेहद भावुक हुए। ऐसे मौके देश के अलग-अलग कोनों में कई बार देखने को मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदाई समारोह में भावुक हुआ पूरा कॉलेज

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जब असी गंगा घाटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में पढ़ाने वाले एक शिक्षक आशीष डंगवाल विदा हुए तो उनके साथ पूरा कॉलेज भावुक हो गया।आशीष डंगवाल के विदाई समारोह में न सिर्फ छात्र-छात्राएं और कॉलेज के टीचर बल्कि अभिभावक भी भावुक हो गए। 21 अगस्त 2019 को कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इतना ही नहीं आशीष की विदाई से गांववाले इतना भावुक हुए कि ग्रामीण ढोल दमाऊं के साथ शिक्षक को गांव के बाहर तक विदा करने आए।

    टीचर के तबादले पर रो पड़े छात्र

    मध्य प्रदेश के कटनी के तिमालिया गाँव के एक स्कूल में अपने टीचर के तबादले की खबर पर स्कूल के छात्र रो पड़े। इस दौरान छात्र इतने भावुक हो गए कि उन्होंने शिक्षक का हाथ पकड़ लिया और टीचर को विदा करने से इनकार कर दिया है। इस अनोखी विदाई के  वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। यहां स्कूल के शिक्षक मंगल दीन पटेल भी अपने छात्रों के साथ रोते हुए अपनी भावनाएं नहीं छिपा पाए।

    तमिलनाडु में टीचर की विदाई पर भावुक हुए छात्र

    ऐसे मौके आते हैं जब दिल को छू लेने वाली कहानियां सामने आती हैं। ऐसी ही एक कहानी तमिलनाडु के वेल्लियाराम में एक सरकारी स्कूल में देखने को मिली जब एक 28 वर्षीय अंग्रेजी और तमिल शिक्षक जी भगवान के तबादले की खबर आई। इसके बाद जब जी भगवान ने बुधवार को स्कूल के परिसर से बाहर निकलने की कोशिश की तो वहां छात्रों ने उन्हें रोक लिया। उनकी आंखों में आंसू थे। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब शिक्षको को अपने छात्रों से इस तरह के प्यार और प्रशंसा मिल पाता है।

    दिल को छू गईं विदाई की तस्वीरें

    गुडबाय हमेशा कठिन होते हैं और जब आपको अपने पसंदीदा व्यक्ति से यह कहना होता है, तो यह और कठिन हो जाता है। आंखों में आंसू और उनके दिलों में दुख के साथ आइजोल में गवर्नमेंट मिजोरम हाई स्कूल के छात्रों ने अपने पसंदीदा शिक्षक को अलविदा कहा। इस दौरान टीचर लालराम माविया छात्रों के भावुक होने से अभिभूत थे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद दिया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।