Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'चाय लवर' नहीं, बनिए Tea Expert! इस संस्थान में शुरू हुआ कोर्स, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 10:00 PM (IST)

    वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने चाय चखने की कुशलता से जुड़े दो कोर्स शुरू किए जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रदान करना और चाय साक्षरता को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा मान्यता प्राप्त ये कोर्स दार्जिलिंग स्थित चाय अनुसंधान एवं विकास केंद्र द्वारा संचालित किए जाएंगे।

    Hero Image
    चाय दिवस पर चाय चखने से संबंधित कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने मंगलवार को चाय चखने की कुशलता से जुड़े दो कोर्स को शुरू किया जिसके तहत चाय चखने की कला सिखाई जाएगी। भारत चाय पर बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश है जिसमें लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे ध्यान में रखते हुए बर्थवाल ने इस साल मई में चाय दिवस पर चाय चखने से संबंधित कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव रखा था जिसकी शुरुआत कर दी गई। इस कोर्स को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा मान्यता दी गई है जिसका संचालन दार्जिलिंग स्थित चाय अनुसंधान एवं विकास केंद्र द्वारा किया जाएगा।

    एक कोर्स की अवधि 60 घंटे तो दूसरे की 210 घंटे की होगी। बर्थवाल ने कहा कि भारतीय चाय बोर्ड द्वारा विशेष पाठ्यक्रमों को शुरू करने का उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रदान करना और चाय साक्षरता को बढ़ावा देना है। बतौर सचिव बर्थवाल का मंगलवार को अंतिम दिन था और बुधवार से राजेश अग्रवाल वाणिज्य सचिव का कार्यभार संभालने जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- शुगर और कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करेगी तुलसी की चाय, रोज सुबह पीने से मिलेंगे और भी 5 फायदे