Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी पर जाने से रोका, तो पत्नी ने पति पर फेंका खौलता तेल; तमिलनाडु में हैरान करने वाला मामला

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:29 PM (IST)

    तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कट्टुमन्नारकोइल के पास नौकरी को लेकर पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी दिव्या भारती ने पति सी. कन्नन पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। पुलिस ने दिव्या भारती को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कन्नन को पत्नी के चावल मिल में काम करने पर आपत्ति थी।

    Hero Image
    तमिलनाडु नौकरी के विवाद में पत्नी ने पति पर फेंका खौलता तेल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुड्डालोर से एक हैरान कर देने वाला प्रकरण प्रकाश में आया है। यहां पर कट्टुमन्नारकोइल के पास एक पति पत्नी के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने पति पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दंपती के बीच ये विवाद नौकरी को लेकर शुरू हुआ। पुलिस ने इस मामले में महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचना दिव्या भारती के रूप में हुई है वहीं, उसके पति का नाम सी कन्नन है।

    दंपती के बीच किस बात को लेकर विवाद

    टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया है कि उनके कन्नन अपनी पत्नी को काम पर जाने देने की अनुमति नहीं दिए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और महिला ने अपने पति पर खौलता तेल फेंक दिया।

    अब पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि दंपती के बीच अक्सर किसी-न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। कहा जा रहा है कि बोरवेल खोदने वाली इकाई चलाने वाले कन्नन को अपनी पत्नी के पास की चावल मिल में काम करने पर आपत्ति थी।

    पत्नी ने पति पर फेंका गर्म तेल

    बुधवार को भी इसी तरीके से दंपपी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद कन्नन सोने चला गया। इस दौरान खाना बना रही पत्नी ने उबलते तेल को अपने पति के दोनों पैरों पर डाल दिया। इसके बाद कन्नन दर्द के कारण चीखा और उसके पड़ोसी वहां पर एकत्र हुए। आनन फानन में उसको अस्पताल ले जाया गया।

    यह भी पढ़ें: सांप के काटने से गुस्साए युवक ने दांत से काट दिया उसका सिर, बिस्तर में रखकर सोया; फिर रात में...

    यह भी पढ़ें: पूर्व IAS पूजा खेडकर के परिवार का बॉडीगार्ड गिरफ्तार, ट्रक ड्राइवर की किडनैपिंग से जुड़े हैं तार