तमिलनाडुः पुलिस कस्टडी में गार्ड की मौत का मामला गरमाया, सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे एक्टर थलपति विजय
तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में गार्ड अजीत कुमार की मौत के बाद सियासी बवाल है। थलपति विजय ने सार्वजनिक प्रदर्शन की मांग की है जो नई पार्टी लॉन्च करने के बाद उनका पहला धरना प्रदर्शन होगा। मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी है और सरकार ने भी केस सीबीआई को सौंप दिया है। थलपति विजय ने हाईकोर्ट से SIT के गठन की मांग की है।
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। पुलिस कस्टडी में गार्ड अजीत कुमार की मौत के बाद तमिलनाडु में सियासी बवाल मच गया है। तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष और अभिनेता से नेता बने थलपति विजय ने आज सार्वजनिक प्रदर्शन की मांग की है। नई पार्टी लॉन्च करने के बाद यह थलपति विजय का पहला धरना प्रदर्शन होगा।
यह मामला तमिलनाडु के शिवगंगा जिले का है। यहां के मदापुरम मंदिर में काम करने वाले अजित कुमार को पुलिस ने पिछले महीने हिरासत में ले लिया था। सलाखों के पीछे अजीत को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Video: तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची लपटें दिखाई दीं
20 को रिपोर्ट सौंपे CBI: हाईकोर्ट
स्थानीय सेशन कोर्ट ने अजीत की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। वहीं मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने भी मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीआई को फाइनल रिपोर्ट जमा करने के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया है। दबाव में आकर तमिलनाडु सरकार ने भी यह केस सीबीआई को सौंप दिया है।
CBI ने शुरू की जांच
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अजील के परिवार से माफी मांगते हुए सीबीआई को जांच के आदेश दिए हैं। सीबीआई ने निकिता को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अजीत के खिलाफ गहने चोरी होने की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी।
Chennai, Tamil Nadu: TVK chief and actor Vijay says, "Ajith Kumar was a youth from a poor family background. The Chief Minister apologised, yes, it is not wrong, but the CM should also apologise to the families of 24 victims who have died in custody in your government. Just like… https://t.co/ejfoHWvp5f pic.twitter.com/yRN1nepelc
— ANI (@ANI) July 13, 2025
DSP सस्पेंड और 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
मामले पर संज्ञान लेते हुए शिवगंगा पुलिस थाने के 5 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया है। डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है और एसपी को भी अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वहीं, अब TVK अध्यक्ष थलपति विजय ने हाईकोर्ट से SIT के गठन की मांग की है। अजीत का परिवार भी इस प्रदर्शन में शामिल हो सकता है। बीते दिन विजय ने अजीत के परिवार से मुलाकात की थी।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: TVK cadres being rescued and taken to the hospital after several of them fell prey to the scorching heat and dehydration, during their protest demanding justice for the custodial death victim Ajith Kumar. https://t.co/h2Om9Am72E pic.twitter.com/ac5bkAnaG9
— ANI (@ANI) July 13, 2025
थलपति विजय की एंट्री के मायने
बता दें कि 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में थलपति विजय ने खुद को TVK के सीएम चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया है। जाहिर है यह धरना प्रदर्शन विजय को सियासत में नई पहचान दिलाने में मददगार हो सकता है। विजय ने बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया है, जिससे तमिलनाडु की जनता का उन्हें बड़ा समर्थन मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।