Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु भगदड़: TVK ने पीड़ित परिवारों को दी 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि, 39 लोगों की हुई थी मौत

    By Agency CENTRALDESKEdited By: Deepak Gupta
    Updated: Sat, 18 Oct 2025 11:29 PM (IST)

    तमिलनाडु में हुई भगदड़ में 39 लोगों की मृत्यु हो गई थी। थमिझागा वेट्री कड़गम (TVK) ने पीड़ितों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान ...और पढ़ें

    Hero Image

    विजय की रैली में भगदड़। (पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता से राजनेता बने विजय की टीवीके पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान करूर में मची भगदड़ के लगभग तीन सप्ताह बाद 39 पीडतों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना 27 सितंबर को करूर में हुई थी, जहां विजय एक विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे। भगदड़ में बच्चों सहित 41 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए।

    मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

    टीवीके ने मृतकों के परिजनों को दिया मुआवजा

    टीवीके ने अलग से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार के लिए 20 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को दो लाख रुपये की राहत राशि देने का वादा किया था।

    भगदड़ में गई थी 39 लोगों की जान

    पार्टी सूत्रों ने शनिवार को पुष्टि की कि राहत राशि 39 पीडि़त परिवारों के बैंक खातों में जमा कर दी गई है। दो परिवारों को अभी तक वित्तीय सहायता नहीं मिली है। पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि अधूरे दस्तावेजों के कारण मामले लंबित हैं और आश्वासन दिया कि शेष भुगतान जल्द ही कर दिए जाएंगे।

    (समाचार एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ)

    इसे भी पढ़ें: दीपावली की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला- पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों का बदला टाइमटेबल