Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil nadu:ड्रग और नशीली दवाओं का शिकार हो रहे स्कूली बच्चें, पुलिस अब गांजा तस्करों की तोड़ेगी कमर

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 11:17 AM (IST)

    तमिलनाडु दक्षिण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर सुधाकर ने आइएएनएस से बात करते हुए बताया कि गांजा मुक्त पहल स्कूल जाने वाले युवा बच्चों को नशीली दवाओं के खतरे के शिकार होने से बचाने के लिए की गई है।

    Hero Image
    Tamil nadu: ड्रग और नशीली दवाओं का शिकार हो रहे स्कूली बच्चें, पुलिस अब गांजा तस्करों की तोड़ेगी कमर

    नई दिल्ली। आइएएनएस। कोयंबटूर ग्रामीण जिला पुलिस ने युवा पीढ़ी के लिए एक नई पहल शुरू की है। ये पहल युवा पीढ़ी को नशे के खतरे से रोकने में मदद करेगा। 'गांजा मुक्त गांवों' के पहल के तहत पुलिस ने पंचायत स्तर की निगरानी समितियां तैयार की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांजा मुक्त पहल

    तमिलनाडु दक्षिण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर सुधाकर ने आइएएनएस से बात करते हुए बताया कि गांजा मुक्त पहल स्कूल जाने वाले युवा बच्चों को नशीली दवाओं के खतरे के शिकार होने से बचाने के लिए की गई है।

    आर सुधाकर ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में एक पुलिस अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा एक निगरानी समिति भी गठित की जाएगी। इस निगरानी समिति में ग्राम पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय स्कूल प्रधानाध्यापक, वार्ड सदस्य और नोडल अधिकारी सदस्य शामिल होंगे।

    नए हैंडसेट की डिमांड से मोबाइल कंपनियों के बिजनेस में आएगा बूम

    गांजा और अन्य नशीली दवाओं का नेटवर्क

    अधिकारी के मुताबिक, गांजा और अन्य नशीली दवाओं का एक नेटवर्क बना हुआ है जो स्कूली बच्चों को दवाओं की आपूर्ति कर रहा है। आर सुधारक मे कहा कि पुलिस ने शनिवार से अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। इसके अलावा ड्रग नेटवर्क पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही निगरानी समितियों का गठन किया जाएगा। हालांकि, पंचायत अध्यक्षों ने हर ग्राम पंचायत में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी शामिल करने का सुझाव पेश किया है।

    Tamilnadu: 25 अक्टूबर आठ घंटे के लिए बंद रहेगा मदुरै का मीनाक्षी मंदिर, जानें वजह

    सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी इस पहल में किया जाए शामिल

    कोयंबटूर में पेरूर पंचायत के एक सामाजिक कार्यकर्ता गंगाधरन ने आइएएनएस से बात करते हुए कहा, "यह पुलिस की एक अच्छी पहल है, लेकिन मेरा सुझाव है कि स्थानीय स्तर के सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी समिति में शामिल किया जाए ताकि जमीनी स्तर पर इसपर काम किया जा सके।"

    पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी), कोयंबटूर रेंज, एम.एस. मुथुस्वामी ने आइएएनएस को बताया, "पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर काम करेंगे और नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने और हमारे बच्चों को इस खतरे से मुक्त करने की योजना बनाएंगे।"

    Satya Mohan Joshi: नेपाल के सम्मानित इतिहासकार ‘शताब्दी पुरुष‘ सत्य मोहन जोशी का 103 साल की उम्र में निधन