तमिलनाडु: राज्यपाल विद्यासागर राव ने मंजूर किया पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा
तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। हालांकि अगले सीएम की नियुक्ति तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा गया है।
चेन्नई (एएनआई)। तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री ओ पन्नी्रसेलवम का इस्तीफा मंजूर कर उन्हें अगले सीएम के शपथ लेने तक पद पर बने रहने को कहा है। पन्नीरसेल्वम ने चिनम्मा शशिकला को विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद ही इस्तीफा दिया है। इसके बाद यह तय हो गया है कि शशिकला राज्य की अगली सीएम होंगी।
माना जा रहा है कि शशिकला नटराजन गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगी। पनीरसेल्वम को जयललिता की मत्यु के बाद तीसरी बार राज्य की सत्ता पर बिठाया गया था। इससे पहले जब जयललिता को सजा हुई थी तब खुद जयललिता ने ही पनीसेल्वम का नाम सीएम पद के लिए आगे बढ़ाया था।
Tamil Nadu Governor Vidhya Sagar Rao accepts O.Panneerselvam's resignation from post of CM, asks him to continue until further arrangements. pic.twitter.com/6lzENX4IkV
— ANI (@ANI_news) 6 February 2017
पन्नीसेेल्वम को जयललिता के न सिर्फ काफी करीब माना जाता था बल्कि वह एक एेेसे नेता के रूप में जाने जाते रहे जो जयललिता के हर आदेश को सिर झुकाते मानते आए थे। तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला सबसे ताकतवर महिला के तौर पर उभरी हैं। हालांकि, राजनीति में उनका दखल पिछले कई दशकों से रहा है और वह पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सबसे खास मानी जाती थी। लेकिन, एक समय ऐसा भी आया जब शशिकला पर जयललिता को जहर देने का आरोप भी लगा।
वर्ष 2011 में शशिकला पर जयललिता को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा था। आरोप यह था कि शशिकला जयललिता की हत्या के बाद अपने पति नटराजन को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती थीं। इसके बाद जयललिता ने शशिकला को पार्टी से निकाल दिया और उनसे पूरी तरह दूरी बना ली। हालांकि बाद में शशिकला ने उनसे माफी मांग ली। जिसके बाद जयललिता ने शशिकला को माफ कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।