Tamil Nadu: चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में लगी भीषण आग, 100 करोड़ का माल जलकर खाक
चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में भीषण आग लग गई। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार जिस निजी गोदाम में आग लगी उसके पास ही इंडियन ऑयल कंपनी की एक गैस सिलेंडर फैक्ट्री भी स्थित है जिससे आग फैलने का डर है। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और पिछले पांच घंटे से आग पर काबू पाने का काम जारी है।

एएनआई, चेन्नई। Tamil Nadu: उत्तरी चेन्नई के मनाली के वायाकाडु इलाके में एक साबुन पाउडर के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इससे 100 करोड़ रुपये के सामान का नुकसान हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और पिछले पांच घंटे से आग पर काबू पाने का काम जारी है।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, जिस निजी गोदाम में आग लगी, उसके पास ही इंडियन ऑयल कंपनी की एक गैस सिलेंडर फैक्ट्री भी स्थित है, जिससे आग फैलने का डर है। मनाली पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। तमिलनाडु अग्निशमन विभाग की संयुक्त निदेशक प्रिया रविचंद्रन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों का निरीक्षण किया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
#WATCH | Massive fire breaks out in a soap powder storage godown in Manali area of Chennai; fire fighting underway pic.twitter.com/1bCm64YyqV
— ANI (@ANI) December 9, 2023
गन्ने के खेतों से हुआ है पूरा क्षेत्र
पूरा क्षेत्र गन्ने के खेतों से घिरा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में साबुन पाउडर भंडारण गोदाम से गहरा धुआं निकलता देखा गया। शुक्रवार को पुणे में भी ऐसी ही एक घटना घटी। पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में स्पार्कलिंग मोमबत्ती निर्माण इकाई में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।