Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में लगी भीषण आग, 100 करोड़ का माल जलकर खाक

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 12:13 PM (IST)

    चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में भीषण आग लग गई। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार जिस निजी गोदाम में आग लगी उसके पास ही इंडियन ऑयल कंपनी की एक गैस सिलेंडर फैक्ट्री भी स्थित है जिससे आग फैलने का डर है। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और पिछले पांच घंटे से आग पर काबू पाने का काम जारी है।

    Hero Image
    चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में लगी भीषण आग (Image: ANI)

    एएनआई, चेन्नई। Tamil Nadu: उत्तरी चेन्नई के मनाली के वायाकाडु इलाके में एक साबुन पाउडर के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इससे 100 करोड़ रुपये के सामान का नुकसान हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और पिछले पांच घंटे से आग पर काबू पाने का काम जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, जिस निजी गोदाम में आग लगी, उसके पास ही इंडियन ऑयल कंपनी की एक गैस सिलेंडर फैक्ट्री भी स्थित है, जिससे आग फैलने का डर है। मनाली पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। तमिलनाडु अग्निशमन विभाग की संयुक्त निदेशक प्रिया रविचंद्रन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों का निरीक्षण किया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

    गन्ने के खेतों से हुआ है पूरा क्षेत्र

    पूरा क्षेत्र गन्ने के खेतों से घिरा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में साबुन पाउडर भंडारण गोदाम से गहरा धुआं निकलता देखा गया। शुक्रवार को पुणे में भी ऐसी ही एक घटना घटी। पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में स्पार्कलिंग मोमबत्ती निर्माण इकाई में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें: 1465 रूट किमी और 139 इंजनों पर Anti-collision system Kavach तैयार, मेन कॉरिडोर्स में चल रहा काम

    यह भी पढ़ें: 'सबसे बड़ी चुनौती है Climate Change', इन्फिनिटी फोरम 2.0 में PM मोदी बोले- पूरी दुनिया को भारत से उम्मीदें