Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के आपराधिक मामले में ट्रायल शुरू करने के लिए जूरी चुनना बना चुनौतीपूर्ण, पॉर्न स्टार से जुड़ा है केस

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 12:03 AM (IST)

    ट्रंप पर एक पॉर्न स्टार को अपने संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप में ट्रायल शुरू होना है। इसके लिए जूरी चुनने की प्रक्रिया जारी है। लेकिन निष्पक्ष जूरी चुनने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को पैनल के लिए चुने गए एक जूरी सदस्य को उसकी निष्पक्ष होने की क्षमता पर संदेह के बाद हटा दिया गया।

    Hero Image
    निष्पक्ष होने पर संदेह जताने पर चुने गए पैनल से महिला जूरी को हटाया गया। (फाइल फोटो)

    एपी, न्यूयॉर्क। ट्रंप पर एक पॉर्न स्टार को अपने संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप में ट्रायल शुरू होना है। इसके लिए जूरी चुनने की प्रक्रिया जारी है। लेकिन निष्पक्ष जूरी चुनने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को पैनल के लिए चुने गए एक जूरी सदस्य को उसकी निष्पक्ष होने की क्षमता पर संदेह व्यक्त करने के बाद हटा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैनल के लिए चुने गए दूसरे न्यूयॉर्क के रहने वाले सदस्य का चुना जाना इसलिए अधर में फंस गया, क्योंकि अदालत में उसके कुछ जवाब सही नहीं थे। पूर्ण जूरी का बैठना मामले में एक महत्वपूर्ण क्षण होगा। मुकदमे में राष्ट्रपति बनने से पहले के वर्षों में ट्रंप के निजी जीवन के संबंध में संभावित रूप से गवाही भी पेश की जाएगी।

    सुनवाई के लिए 12 जूरी सदस्यों को बैठना होगा

    जूरी चयन प्रक्रिया ने मंगलवार को सात जूरी सदस्यों के चयन के साथ गति पकड़ ली थी। लेकिन गुरुवार को न्यायाधीश जुआन मर्चन ने बताया कि सात में से एक ने बताया कि रात भर उसे इस मामले में निष्पक्ष होने की अपनी क्षमता के बारे में चिंता थी। महिला ने कहा कि उसके परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने उससे जूरी सदस्य होने के बारे में सवाल किया। मुकदमे की सुनवाई के लिए 12 जूरी सदस्यों और छह वैकल्पिक सदस्यों को बैठना होगा।

    ये भी पढ़ें: Iran Israel War: ईरान-इजरायल की लड़ाई में रफाह में बहेगा रक्त! 14 लाख बेघर फलस्तीनी बनेंगे बलि का बकरा बन