Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tamil Nadu: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री सेंथिल बालाजी को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 4 दिसंबर तक बढ़ी हिरासत

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 03:01 PM (IST)

    तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी ( Senthil Balaji ) की हिरासत अवधि 4 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि बालाजी को 14 जून को ईडी ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था जब वह पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक शासन के दौरान परिवहन मंत्री थे। ईडी के वकील एन रमेश ने बालाजी द्वारा दायर याचिका पर एक जवाबी हलफनामा दायर किया।

    Hero Image
    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री सेंथिल बालाजी को कोर्ट से नहीं मिली राहत (Image: ANI)

    पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु की एक अदालत ने बुधवार को तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की हिरासत अवधि 4 दिसंबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि डीएमके नेता को इस साल जून में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियोजन पक्ष ने प्रधान सत्र न्यायाधीश एस अल्ली के समक्ष बालाजी को एक सरकारी मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। जब मामला सुनवाई के लिए आया, तो ईडी के वकील एन रमेश ने बालाजी द्वारा दायर याचिका पर एक जवाबी हलफनामा दायर किया।

    ईडी के वकील ने दिया कोर्ट में जवाब 

    इसमें जांच के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की प्रतियां प्रस्तुत करने के लिए एजेंसी को निर्देश देने की मांग की गई थी। रमेश ने कहा कि इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज पहले ही अदालत में पेश किये जा चुके हैं और मंत्री को भी सौंपे जा चुके हैं। इसके बाद, न्यायाधीश ने बालाजी द्वारा दायर याचिका पर आगे की सुनवाई 4 दिसंबर के लिए तय की।

    14 जून को हुई थी गिरफ्तारी

    गौरतलब है कि, बालाजी को 14 जून को ईडी ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, जब वह पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक शासन के दौरान परिवहन मंत्री थे। 

    यह भी पढ़े: Odisha: राष्ट्रपति मुर्मु ने ''नए भारत के लिए नई शिक्षा" अभियान का किया शुभारंभ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी रहे मौजूद

    यह भी पढ़े:  Assam: कैश-फॉर-जॉब घोटाला मामले में SIT ने दो सिविल सेवकों को किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ