Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये ओछी राजनीति है...', तमिलनाडु के राज्यपाल रवि पर क्यों भड़के CM स्टालिन? कह दी ये बड़ी बात

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:54 AM (IST)

    तमिलनाडु में सीएम स्टालिन ने राज्यपाल आर.एन. रवि पर जमकर निशाना साधा। स्टालिन ने रवि पर घटिया राजनीति करने और द्रविड़ मॉडल को बदनाम करने का आरोप लगाया। राज्यपाल रवि ने स्वतंत्रता दिवस भाषण में तमिलनाडु सरकार पर पिछड़े वर्ग से भेदभाव करने का आरोप लगाया था जिसके जवाब में स्टालिन ने केंद्र सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए राज्य में बेहतर शिक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति बताई।

    Hero Image
    तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि और सीएम एमके स्टालिन। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में एक बार फिर सियासी संग्राम छिड़ गया है। राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल आर एन रवि (CM Stalin vs Governor RN Ravi) को खूब खरी खोटी सुनाई है। स्टालिन का कहना है कि राज्यपाल रवि "घटिया राजनीति" (Cheap Politics) कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राज्यपाल आर एन रवि पर हल्ला बोल दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी के द्वारा गवर्नर बनाया गया शख्स द्रविड़ मॉडल और डीएमके को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

    राज्यपाल रवि ने दिया था बयान

    दरअसल तमिलनाडु के गवर्नर आर.एन रवि ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में आरोप लगाया था कि तमिलनाडु सरकार पिछड़े वर्ग के साथ सामाजिक और शैक्षिक रूप से भेदभाव कर रही है, जिसके कारण राज्य में आत्महत्या, युवाओं में ड्रग्स समेत महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले तेजी के बढ़ रहे हैं।

    CM स्टालिन ने क्या पलटवार

    राज्यपाल रवि के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिन ने कहा, "कुछ जहरीले लोग द्रविड़ मॉडल को भारत में बढ़ने नहीं देना चाहते हैं। उनमें (बीजेपी) से एक शख्स तो सबसे घटिया राजनीति पर उतर आया है और वो राज्यपाल रवि, जिन्हें केंद्र सरकार ने नियुक्त किया है।"

    एमके स्टालिन ने कहा-

    वो (राज्यपाल रवि) राज भवन से डीएमके के खिलाफ झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं। द्रविड़ का मजाक बना रहे हैं, बिल पास करने से मना कर देते हैं, तमिल एंथम का अपमान करते हैं, कानून व्यवस्था समेत महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर पैनिक फैलाते हैं।

    CM स्टालिन ने पेश किए आंकड़े

    आर एन रवि के बयान को झूठा करार देते हुए सीएम स्टालिन ने केंद्र सरकार का डेटा प्रस्तुत किया है, जिसके अनुसार बेहतर स्कूल शिक्षा में तमिलनाडु पूरे भारत में दूसरे स्थान पर है। स्टालिन ने कहा, "राज्य में पिछले 4 साल से शांति बहाल है, जिससे राज्य को 10 लाख करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। राज्यपाल झूठे दावे कर रहे हैं कि महिलाएं असुरक्षित हैं।"

    यह भी पढ़ें- बेटे को उपराष्ट्रपति बनाने पर क्या बोलीं CP राधाकृष्णन की मां? बताई नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी