Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में केमिकल फैक्ट्री से निकला जहरीला धुआं, 43 लोग अस्पताल में भर्ती

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:23 PM (IST)

    तमिलनाडु के एक केमिकल प्लांट से जहरीला धुआं निकलने के बाद 40 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना कुड्डालोर जिले के सिपकोट औद्योगिक परिसर में हुई जहाँ एक रासायनिक निर्माण संयंत्र से रिसाव हुआ। लोगों को आँखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई।

    Hero Image
    ये लीक प्लांट के स्टीम वॉल्व से होने का संदेह है (फोटो: @cudpoliceoffi)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के एक केमिकल प्लांट से जहरीला धुआं निकलने के बाद 40 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब सिपकोट औद्योगिक परिसर में एक रासायनिक निर्माण संयंत्र से जहरीला धुआं लीक होने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद आस-पास रहने वाले लोगों को आँखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लीक प्लांट के स्टीम वॉल्व से होने का संदेह है। हालांकि बाद में धुएं पर काबू पा लिया गया।

    पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

    कुड्डालोर जिले के पुलिस अधीक्षक एस. जयकुमार ने राजस्व विभाग और तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर कारखाने का निरीक्षण किया। सोशल मीडिया पर टीम द्वारा निरीक्षण करने और निवासियों के साथ बातचीत की तस्वीरें शेयर की गईं।

    एक अधिकारी ने बताया कि करीब 43 लोगों को आंखों में जलन और दम घुटने की समस्या का सामना करना पड़ा। उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी जयकुमार ने कहा कि कारखाने के अधिकारियों को एहतियातन कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कलेक्टर के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए राजस्व विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- जालंधर में मिल्क फैक्ट्री में लगी आग, लीक होने लगी अमोनिया गैस; सुरक्षित निकाले गए 30 कर्मचारी

    comedy show banner
    comedy show banner