Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में मिल्क फैक्ट्री में लगी आग, लीक होने लगी अमोनिया गैस; सुरक्षित निकाले गए 30 कर्मचारी

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    जालंधर के लेदर कांप्लेक्स स्थित मेट्रो मिल्क फैक्ट्री में आग लगने से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। फैक्ट्री में मौजूद 30 कर्मचारियों को अग्निशमन विभाग ने क्रेन और सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। अमोनिया गैस के रिसाव को बंद कर दिया गया है और दोबारा जांच की जा रही है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    Hero Image
    जालंधर के मिल्क फैक्ट्री में लगी आग, अमोनिया गैस हुई लीक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले के लैदर कांप्लेक्स स्थित मेट्रो मिल्क फैक्ट्री में सोमवार दोपहर बाद आग लग गई और फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक होने लगी।

    उस समय फैक्ट्री में करीब 30 कर्मचारी मौजूद थे। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऊपर की मंजिल में फंसे कर्मचारियों को क्रेन व सीढ़ियां लगाकर बाहर निकाल लिया और आग को बुझा दिया।

    जहां से अमोनिया गैस लीक हो रही थी उसे बंद कर दिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। टीम अमोनिया गैस रिसाव की दोबारा भी जांच कर रही है ताकि फिर कोई परेशानी न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें