Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu Budget: तमिलनाडु विधानसभा में कृषि बजट पेश, 'एक गांव, एक फसल' योजना का एलान

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 20 Feb 2024 11:40 AM (IST)

    Tamil Nadu Budget तमिलनाडु के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए राज्य का कृषि बजट पेश कर दिया है। उन्होंने कृषि बजट में एक गांव एक फसल समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं का एलान किया है। इसके अलावा इस कृषि बजट में कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने मिट्टी की उर्वरता सुनिश्चित करने के लिए नई योजना की घोषणा की गई है।

    Hero Image
    Tamil Nadu Budget: तमिलनाडु विधानसभा में कृषि मंत्री ने पेश किया कृषि बजट। (फोटो एएनआई)

    पीटीआई, चेन्नई। Tamil Nadu Agriculture Budget 2024-25: तमिलनाडु के कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने विधानसभा में 2024-25 के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया। इस कृषि बजट में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए गांवों के पोषण के उपायों की घोषणा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने पेश किया बजट

    इसके अलावा तमिलनाडु के कृषि बजट में धान की फसल में रासायनिक उर्वरकों को कम करने के कदमों की घोषणा की गई। साथ ही कृषि बजट में 'एक गांव, एक फसल' योजना का भी एलान किया गया।

    कृषि मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के दौरान 'मुख्यमंत्री मन्नुयिर काथु मन्नुयिर कप्पोम' एक नई योजना लागू की जाएगी। इस योजना के लिए 206 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

    बाजरा के लिए 65.30 करोड़ किए आवंटित

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने कृषि बजट में बाजरा के लिए 65.30 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके साथ ही बजट में पारंपरिक धान की किस्मों को प्रोत्साहित करने के लिए बीज वितरण की घोषणा की गई है, इससे डायबिटीज से लड़ने में मदद मिलेगी।

    कृषि बजट में नई योजना का किया एलान

    तमिलनाडु के कृषि मंत्री ने बताया कि कलैगनारिन ऑल विलेज इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट प्रोग्राम का मकसद कृषि के प्राथमिक व्यवसाय के रूप में विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रत्येक गांव को आत्मनिर्भरता के मॉडल में बदलना है। 2024-2025 के दौरान इस योजना को 200 करोड़ रुपये के खर्च के साथ 2,482 चयनित ग्राम पंचायतों में लागू किया जाएगा। इसके अलावा इस कृषि बजट में कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने मिट्टी की उर्वरता सुनिश्चित करने के लिए नई योजना का भी एलान किया है।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: सरकार के साथ नहीं बनी बात, कल दिल्ली कूच की तैयारी में किसान; पढ़ें क्या है आगे का प्लान

    यह भी पढ़ें- Amrit Bharat Express: पटरी पर रफ्तार भरेंगी 50 और अमृत भारत ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एलान; जानें इसकी खूबियां