Tamil Nadu: कक्षा चौथी की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रधानाध्यापिका समेत 5 गिरफ्तार, POCSO एक्ट में मामला दर्ज
तमिलनाडु से एक हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाली खबर सामने आई है। राज्य के त्रिची जिले के निजी विद्यालय में कक्षा चौथी की छात्रा के साथ यौन शोषण ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक निजी विद्यालय के कुछ अध्यापकों पर चौथी कक्षा की छात्रा का यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने ट्रस्टी और प्रधानाध्यापिका समेत स्कूल के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पूरा मामला तमिलनाडु के त्रिची जिले का है। जहां पर चौथी कक्षा की छात्रा का यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद त्रिची के मनाप्पराई में अभिभावकों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया।
पांच लोग गिरफ्तार
रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल की प्रिंसिपल के पति वसंत कुमार और अन्य स्कूल प्रशासकों ने छात्रा का यौन उत्पीड़न किया। नौ वर्षीय छात्रा ने अपने माता-पिता को इस भयावह घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने बताया कि उन्होंने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ट्रस्टी ने कथित तौर पर क्लास टीचर को बाहर भेज दिया और गुरुवार को लड़की का यौन उत्पीड़न किया।
कृष्णागिरी जिले से भी आई ऐसी घटना
राज्य की कृष्णागिरी जिले भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी मिडिल स्कूल में तीन शिक्षकों ने 13 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। कृष्णागिरी कलेक्टर सी दिनेश कुमार के अनुसार, तीनों आरोपी शिक्षकों को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा निलंबित भी किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।